MP News: भिंड में लूट की सनसनीखेज वारदात, पुलिस की वर्दी में आये बदमाश सोना, चांदी और लाखों रुपये कैश लेकर फरार
भिंड में पुलिस की वर्दी में आए लूटेरे सोने- चांदी, 25 लाख नकदी लूट कर फरार हो गए. व्यापारी की बेटी के मुंह में बदमाशों ने कपड़ा ठूंस दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
एक ओर जहां देश आजाद की 75वीं वर्षगांठ मना रहा था. गोहद पुलिस समस्त स्टाफ के साथ गोहद नगर में तिरंगा यात्रा निकाल रही थी. उसी वक्त पुलिस वर्दी में आए लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. मामला भिंड जिले का है. दरअसल भिंड जिले के गोहद में दिल दहला देने वाली लूट की वारदात सामने आई है.
पुलिस वर्दी में आए लुटेरे परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लगभग 25 लाख की नगदी और सोने चांदी समेत लगभग डेढ़ करोड़ लूट कर फरार हो गए. जाने से पहले लुटेरों ने 25 वर्षीय युवती रिंकी को बंधक बनाकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया जिससे उसकी सांस रुकने पर मौके पर ही मौत हो गई.
गोहद के सदर बाजार में रहने वाले बर्तन व्यापारी राम कुमार लोहिया बीती शाम घर में अपनी बेटी रिंकी के साथ मौजूद थे और बेटा बाजार निकल गया था. शाम 4:00 बजे के करीब उनके घर पर पुलिस वर्दी में 2 जवान और एक बिना वर्दी के युवक पहुंचे. बेटे लकी के बारे में पूछताछ की कि लकी कहां है उन्होंने बताया कि लकी बाजार गया हुआ है. तब उन्होंने उसके पास पिस्टल होने की बात कहते हुए घर में तलाशी ल उनको और पुत्री को बंधक बनाकर उनसे सारे घर और तिजोरियों की चाबी लेकर लेकर घर में रखा लगभग 25 लाख रुपए लगभग नकदी और ढाई किलो सोना, 4 किलो चांदी के जेवर समेत कर फरार हो गए. जाते-जाते रामकुमार लोहिया को कमरे में बंद किया और बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर हाथ पैर बांध दिए 4 घंटे बाद जैसे-तैसे रामकुमार निकले और बेटी को देखा तो वह मौके पर ही दम तोड़ चुकी थी.
वहीं देर रात 9:00 बजे पुलिस को खबर की गई तब पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार जांच शुरू कर शहर भर के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस को पुलिस की एक टोपी भी घटनास्थल के पास से ही बरामद हुई है.
बता दें रामकुमार लोहिया सोना चांदी गिरवी रख कर साहूकारी का भी कार्य करते थे. हालाकि पीड़ित रामकुमार बता नहीं पा रहे हैं कि उनका कुल कितना नगदी ओर सोना चांदी गया है. जो अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या समेत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम देकर भिंड पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी की है.
इसे भी पढ़ें:
Khandwa news: खंडवा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसा गया परिवार, 4 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया