Watch: रौब दिखाने के लिए पिस्टल से एक साथ काटे 10 बर्थडे केक, सोशल मीडिया पर भी किया पोस्ट, अब हवालात में
MP: चंबल के भिंड में एक युवक ने अवैध पिस्टल से केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया, और वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया है.
![Watch: रौब दिखाने के लिए पिस्टल से एक साथ काटे 10 बर्थडे केक, सोशल मीडिया पर भी किया पोस्ट, अब हवालात में MP Bhind Man cut Birthday cake with illegal pistol Police arrested accused After Video Went Viral ANN Watch: रौब दिखाने के लिए पिस्टल से एक साथ काटे 10 बर्थडे केक, सोशल मीडिया पर भी किया पोस्ट, अब हवालात में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/00ebd0e1062ce097ad3cb953736bc5601669272535636449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhind: एक बार फिर चंबल के भिंड जिले में हथियारों का शौक चरम पर नजर आ रहा है. इसके चलते अब लोग बीच सड़क पर अवैध हथियारों से केक काटकर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. पुलिस का खौफ बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है. अवैध हथियारों पर रोक लगाने में भिंड पुलिस नाकामयाब दिखाई दे रही है.
दरअसल चंबल के भिंड जिले में अवैध हथियारों से केक काटकर जन्मदिन मनाने का चलन जोर पकड़ता जा रहा है. बीती 16 नवंबर को गोहद थाना इलाके के पिपहांडी गांव के रहने वाले 19 वर्षीय प्रशांत पंडित ने गांव में मजमा लगा कर अपने साथियों के बीच एक दो नहीं बल्कि 10 केक एक लाइन में सजाकर अवैध पिस्टल से काटे. इतना ही नहीं उसका वीडियो भी इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. जो अब वायरल है.
पिस्टल से एक साथ 10 केक काट बिच रोड़ पर मनाया जन्मदिन, विडीयो #भिंड के गोहद का @abplive @pistal @birthday @viralvideo pic.twitter.com/ifz7wTH0uB
— firoz khan (@firozkhan911) November 24, 2022
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
गोहद थाना चौराहा प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया की जैसे ही अवैध पिस्टल से केक काटने का मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो हमने इलाके में अवैध हथियार रखने और दहशत फैलाने के आरोप में प्रशांत पंडित नामक युवक को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया है.
चंबल का इलाका अपहरण और फिरौती के लिए के लिए था बदनाम
आपको बता दें बीते कई दशकों तक चंबल का इलाका बीहड़, बागी, बंदूक, अपहरण और फिरौती के लिए के लिए बदनाम रहा था, लेकिन 13 मार्च 2007 को भिंड मुरैना की सीमा पर बसे गांव गढ़ी बुधारा में आखिरी डकैत जगजीवन परिहार के खात्मे के साथ यहां सब बदलने लगा था. अब लोगों के अवैध हथियार रखने ओर हथियारों द्वारा सार्वजनिक रूप से इस प्रकार का कृत्य क इलाके में दबंगई दिखाने ओर दहशत फैलाने से एक बार फिर चंबल और भिंड जिले की बीहड़ बागी और बंदूक बाली मानसिकता उजागर होती नजर आ रही है.
गोरतलब है की इससे पांच दिन पहले ही बरोही थाना इलाके के गोना गांव के सरपंच राजू सिंह द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर कट्टे से केक काटकर फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया गया था. जिसकी दूसरे दिन जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी सरपंच और उसके तीन अन्य साथियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)