Bhind News: बिजली सप्लाई कंपनी द्वारा भारी मात्रा में बिजली सप्लाई तार के चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने चोरों को पकड़न के लिए विशेष टीम का गठन किया. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री गांव-गांव तक बिचली पहुंचाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है. दरअसल मामला ये है कि भिंड में पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस चोर के अब तक आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
चोरों को पकड़ने के लिए चलाया गया विशेष अभियान
जानकारी के मुताबिक बिजली के तारों की चोरी की वजह से जिले के कई गांव बिजली संकट से जूझ रहे हैं. जब पुलिस पर बिजली के तार चोरी करने वालों को पकड़ने का दबाव बनाया गया तब जाकर पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. अभियान के तहत पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. असज भिंड पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इस मामले की जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बिजली कंपनी द्वारा बिजली के हाईटेन्शन तार में उपयोग होने वाले तारों के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गयी थी, पुलिस ने मामले में एफ़आईआर दर्ज की और जांच के लिए विशेष दल का गठन किया. एडिशनल एसपी, डीएसपी हेडक्वॉर्टर, भारौली, बरासों, बरोही और मेहंगाव थाना प्रभारियों के साथ उनकी टीम जानकारी जुटाने में लगी हुई थी.
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक भारौली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक जगह पर संदेही के रूप में जमा हैं जिसके बाद बताए गए स्थान पर पुलिस ने दबिश दी, यहां मौजूद पांच में से तीन लोग पुलिस को देखकर ही भाग निकले जबकि दो को पुलिस ने दबोच लिया. हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने कटिंग कर तार चोरी करने की आठ वारदातें क़बूल कीं. वहीं उनकी निशानदेही पर अन्य साथियों की पहचान की गयी और सब से पूछताछ करने पर चोरी का तार ख़रीदने वाले कबाड़ियों और माल ख़रीदने वाले अन्य लोगों तक भी पुलिस ने पहुंचने में सफलता हासिल की.
चोरो से बरामद हुआ 32 लाख का मसूरिका
पूरे इस मामले में अब तक चोर गिरोह के सदस्यों समेत 8 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है. वहीं, सभी से पूछताछ के बाद बताए गए स्थानों से दबिश देकर 18 क्विंटल चोरी किया गया तार बरामद किया जा चुका है. साथ ही जो गाड़ी चोरी में इस्तेमाल होती थी उसे भी ज़ब्त कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में कुल 32 लाख 80 हज़ार का मसूरिका बरामद किया है. बता दें कि पकड़े गए चोर गिरोह के सदय पूर्व में दतिया ज़िले में भी तार चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस को इन आरोपियों से अभी और भी खुलासों की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
Chhindwara News: 2,000 से ज्यादा सरकारी अधिकारी-कर्मचारी मिले बिना हेलमेट, 20 पुलिसकर्मी भी पकड़े गए