MP: दो दिन में इंडिगो की चार उड़ानें हुईं रद्द, यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा
एमपी के भोपाल में दो दिन में ही इंडिगो की चार उड़ानें रद्द कर दी गईं. यात्रियों ने आरोप लगाया कि इंडिगो एयरलाइन रिफंड करने के नाम पर जीएसटी और सर्विस टैक्स का पैसा काटकर पैसा लौटा रही है.
Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Bhopal Airport) इन दिनों यात्रियों की परेशानी का कारण बन रहा है. यात्री जब एयरपोर्ट पर आ जाते हैं तब उन्हें पता चलता है कि उनकी फ्लाइट रद्द हो गई है. ऐसा दो दिन में चार बार हो चुका है. रविवार को अचानक से रद्द हुई फ्लाइट को लेकर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया. नवंबर महीने में अब तक 20 उड़ानें प्रभावित हो चुकी है. दो दिन में ही इंडिगो की चार फ्लाइट रद्द हुई है. अचानक रद्द हुई फ्लाइटों की वजह से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
शिकायतों का असर नहीं
बता दें कि बीते कुछ दिनों में ही भोपाल के राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आगरा हैदराबाद बेंगलुरु दिल्ली मुंबई जाने वाली उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इस मामले की शिकायत यात्रियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन से की है, लेकिन यात्रियों की इन शिकायतों का असर नहीं हो रहा है. यात्रियों का आरोप है कि इंडिगो एयरलाइन रिफंड करने के नाम पर जीएसटी और सर्विस टैक्स का पैसा काटकर राशि वापस लौटा रही है.
आखिरी घंटे में होती है उड़ान रद्द की होनें की जानकारी
भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट रद्द होने पर रविवार को यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों का कहना है कि बीते 20 दिनों से करीब 20 उड़ानें रद्द की गई हैं. यह उड़ानें अचानक रद्द की जा रही है. जब यात्री एयरपोर्ट पर पहुंच जाते हैं तब उन्हें आखिरी घंटे में पता चलता है कि उनकी फ्लाइट रद्द कर दी गई है. इससे यात्रियों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
इससे पहले भी कैंसल की गई थी फ्लाइट
इससे पहले भी भोपाल में इंडिगो एयर की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई थी. ये खराबी फ्लाइट लैंड करते समय आई थी. लैंड करते समय प्लेन का टायर फट गया था. ये फ्लाइट प्रयागराज से भोपाल आ रही थी. फ्लाइट में टेक्निकल इश्यू आने के चलते इस फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया था.