MP News: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जल जीवन मिशन पर आधारित प्रर्दशनी का अवलोकन एवं राज्य स्तरीय कार्यशाला के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देखे गये हर घर जल के सपने को साकार करने की दिशा में हम लगातार प्रयासरत हैं. अब तक प्रदेश के 53 लाख घरों में नलों से जल पहुंचाने में हम सफल हुए हैं. आगे भी इस दिशा में लगातार प्रयास करना है. इस दिशा में बुराहनपुर कलेक्टर ने सबसे अच्छा काम किया है. प्रदेश के अन्य कलेक्टरों को भी उनके प्रयासों पर अनुशरण करना चाहिए.


कार्यक्रम के दौरान जल जीवन मिशन के सोशल ऑडिट के लिए तैयार किये गए जल दर्पण मोबाइल एप का सिंगल क्लिक के माध्यम से अनावरण किया. जल जीवन मिशन और अन्य विभागों के पदाधिकारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा यह कार्यशाला अपने परिवार की कार्यशाला है. हम सब मिलकर ही परिणाम प्राप्त करते हैं इसलिए मैं इसे अपना परिवार मानता हूं.


रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून पानी का महत्व हम सभी जानते हैं. हमारे समय में कुंआ, बावड़ी, धर्मशाला बनवाना ही धार्मिक और पवित्र काम माना जाता था. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को लाल किले की प्राचीर से जल जीवन मिशन की घोषणा की. जल जीवन मिशन में पूरे परिदृश्य को पूरी तरह से बदल दिया. देर से शुरू होने के बाद भी हमने कई जिलों में जल जीवन मिशन में बहुत अच्छा काम किया है. 


अद्वितीय काम किया है बुरहानपुर जिले


सीएम शिवराज ने कहा कि वे बुरहानपुर जिले के कलेक्टर एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हैं. घर-घर जल पहुंचाने में चुनौतियां भले ही बड़ी हैं. लेकिन इसीलिए तो यह मिशन है अपना संकल्प एक ही है कि हर घर में नल से जल पहुंचाना है.इससे पुण्य का काम कोई दूसरा है ही नहीं.


पानी लोगों की जिंदगी और स्वास्थ्य दोनों से जुड़ा है. अगर हम लोगों को शुद्ध पानी देंगे तो बीमारियां आधे से भी कम हो जाएंगी. घर-घर नल से जल पहुंचाने के इस काम का सौभाग्य आने वाली पीढ़ियों को नहीं मिलने वाला है. दो ढाई साल में यह कार्य पूरा हो जायेगा  ऐसा काम कीजिए कि लोग याद रखें है समय नदी की बाढ़ कि जिसमें सब बह जाया करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जो इतिहास बनाया करते हैं. इतिहास बनाने वाले आप बन जाइये. इस काम को पूर्ण करके हम सबका जीवन धन्य हो जायेगा. 


हर घर जल योजना से पवित्र काम इस समय में देश में कोई हो ही नहीं सकता. इससे बढ़कर पुण्य का काम कोई है ही नहीं कि पानी पिलाने की व्यवस्था कर रहे हों. जल जीवन मिशन में सामूहिक रूप से टीम काम करें, जिसमें गांव के समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों को भी साथ लें. हम वहां भी जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने का काम करेंगे. 


इसे भी पढ़ें:


Indore News: इंदौर में नशे की हालत में शख्स ने दोस्त की बच्ची का किया अपहरण, मां के पास सो रही थी मासूम