Bhopal Indian AirForce Air Show: राजधानी भोपाल के आसमान पर रोमांच से भरा शो एयर-शो जारी है. वायेसुना के लड़ाकू विमान भोपाल के बड़ा तालाब के ऊपर स्थित आसमान में एक से बढक़र एक हैरतअंगेज करतब दिखा रह हैं. इन लड़ाकू विमानों ने आगरा-ग्वालियर से उड़ान भरकर सीधे राजधानी पहुंचे हैं. 


भारतीय वायुसेना के अपना 91 वां स्थापना दिवस भोपाल में मना रही है. इस मौके पर राजधानी भोपाल में एयर-शो का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, साधना सिंह चौहान मौजूद हैं. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ. 


यह विमान दिखा रहे करतब
भोपाल के आसमान पर वायुसेना के तेजस, मिराज, सूर्य किरण लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर सहित 65 लड़ाकू विमान शौर्य दिखा रहे हैं. भोपाल में आयोजित एयर शो को देखने के लिए भोपाल सहित प्रदेश भर के लोग शामिल हुए हैं. 


महिला पायलट भी शामिल
एयर मार्शल एके भारती के अनुसार एयर शो पॉवर बियोंड बाउंड्री थीम पर किया जा रहा है. इसमें तेजस, ध्रुव, जगुआर, चिनूक, सूर्य किरण जैसे विमान और हेलिकॉप्टर अपना जौहर दिखा रहे हैं. इस एयर शो में महिला पायलट भी करतब दिखा रही है. ग्वालियर और आगरा से उड़ान भरकर लड़ाकू विमान भोपाल पहुंचे हैं. 


यहां से देख रहे लोग
राजधानी भोपाल में लोग अपने घरों की छत सहित अनेक स्थानों से एयर शो का आनंद ले रहे हैं. खासतौर से राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड, रेत घाट, कमला पार्क रोड, राजा भोज सेतु, कर्बला, वर्धमान पार्क, शीतलदास की बगिया सहित अनेक स्थानों ने लोग रोमांस भरा शो देख रहे हैं.


भारतीय वायु सेना हर साल अपने स्थापना दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग शहरों में एयर शो का आयोजन करती है, जिसमें शामिल होने वाले लोग वायुसेना की ताकत देखकर रोमांचित होते हैं. इस बार इसका आयोजन भोपाल में किया गया है.


ये भी पढ़ें: PM Modi Gwalior Visit: पीएम मोदी के ग्वालियर दौरे पर सामने आया ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान, बोले- 'ये सरकार...'