Bhoapal News: राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में घूसखोरों पर लोकायुक्त की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई की इसी श्रंखला में अब लोकायुक्त टीम ने राजधानी भोपाल के नगर निगम आयुक्त को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त की इस कार्रवाई से नगर निगम में हडकंप की स्थिति बन गई है.


भुगतान के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन


बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त को लोकायुक्त टीम ने पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अपर आयुक्त ने साइबर ट्रेनिंग के भुगतान के एवज में दस प्रतिशत कमीशन बतौर रिश्वत मांगी थी. 13 लाख 32 हजार 437 रुपए का भुगतान किया जाना था. इस राशि के भुगतान के एवज में भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त कमलेंद्र सिंह परिहार ने दस प्रतिशत की रिश्वत मांगी थी. रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में 50 हजार रिश्वत की डील हुई थी रिश्वत देते ही लोकायुक्त टीम ने अपर आयुक्त कमलेंद्र सिंह परिहार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. 


पहले दे चुक 83 हजार


बता दें कि फरियादी ने 13 लाख 32 हजार 437 रुपए के भुगतान के एवज में अपर आयुक्त कमलेंद्र सिंह परिहार को रिश्वत की पहली किश्त के रूप में पहले 83 हजार रुपए रिश्वत दी थी. शेष दूसरी किश्त पचास हजार रुपए देनी थी. शिकायतकर्ता ने बकायादा अपने मोबाईल से इसका वीडियो भी बना लिया था. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की. शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने अपर आयुक्त कमलेंद्र सिंह परिहार के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.


इससे पहले मध्य प्रदेश के मंदसौर में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर अधिकारी को पांच लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. मंदसौर के इनकम टैक्स अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.


MP Corona Update: कोरोना के नए वैरियंट की आहट के साथ अलर्ट हुई एमपी सरकार, चिकित्सा मंत्री ने लैब का किया निरीक्षण