Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज अभी भी बिगड़ा हुआ है. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में कोहरा भी छाया हुआ है. अगले चौबीस घंटों में राज्य के आधे से अधिक हिस्से में वर्षा का पूर्वानुमान है. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.
मौसम का पूर्वानुमान
सागर और जबलपुर संभागों के जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ अनेक स्थानो पर पड़ बौछारें पड़ सकती हैं. इसी तरह रीवा, शहडोल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है.सागर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों और राजगढ, रायसेन, छिंदवाडा जिलों में अगले 24 घंटों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने/ गिरने साथ ही अल्पकालिक ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.
गरज चंमक के साथ बिजली चमकने/गिरने की संभावना होशंगाबाद, रीवा, शहडोल, इंदौर, जबलपुर संभागों के जिलों में और कही-कही विदिशा, भोपाल सीहोर जिलों में बनी हुई है. मध्यम से घना कोहरा ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना, उज्जैन, भोपाल, छतरपुर, टीकमगढ, निवाडी, सतना और रीवा जिलों में बना रहेगा. पिछले 24 घन्टो के दौरान प्रदेश के सागर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल सम्भागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर सम्भाग के जिलों में कुछ स्थानों पर रीवा सम्भाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई. बाकी संभागों के जिलों का मौसम सूखा रहा.
कहां कितनी बारिश और तापमान
ओरछा में 9, पथरिया में 6, निवाडी और पिछोर में 5 छतरपुर और सागर में 4, पृथ्वीपुर,नौगॉव, कुक्षी, सारंगपुर, बामौरी, बेगमगंज, रायसेन, मनासा, चंदेरी, अशोकनगर, ग्यारसपुर, सीहोर और ब्यावरा में 3 सेंमी बारिश दर्ज की गई. खजुराहों, भोपाल और उज्जैन में हल्के से मध्यम कोहरा रहा. न्यूनतम तापमान में सभी संभागो के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक सागर, होशंगाबाद और इंदौर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक और बाकी संभागो के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 11°C नरसिंहपुर में दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: