MP B Tech Student Death Case: मध्य प्रदेश के भोपाल में बीटेक के छात्र निशांक राठोर की मौत की गुत्थी सुलझाने निकली एसआईटी ने एक बड़ा खुलासा किया है. एसआईटी प्रमुख अमृत मीणा ने abp न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि ये हत्या का मामला नहीं है ये साफ लग रहा है. अमृत मीणा ने बताया कि जांच के दौरान हत्या के सबूत नहीं मिले हैं और अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी है. घटना के लास्ट सीन तक किसी तीसरे आदमी की भी उपस्थिति नहीं दिखी है, इसके साथ ही सोशल मीडिया की पोस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है. क्योंकि इससे पहले कभी भी उसकी आईडी से सांप्रदायिक तरह की पोस्ट की नहीं की गई है.
छात्र निशंक राठोर की मौत की जांच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र के आदेश पर एसआईटी कर रही है. एसआईटी को इस जांच में अब तक किसी तरह का कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं मिला है. वहीं पुलिस ने छात्र के मोबाइल की जांच की तो उसमें लोन देने वाले 17-18 ऐप की जानकारी मिली है. इतना ही नहीं पुलिस के मुताबिक उसने अपने कुछ दोस्तों से भी पैसे उधार ले रखे थे.
बता दें कि पिछले रविवार को रायसेन जिले के बरखेड़ा स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिला था. जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर ने पुलिस की दी, इसके बाद रायसेन पुलिस ने मौके पर जाकर युवक का शव बरामद किया था. इस अज्ञात शव की पहचान सिवनी मालवा निवासी निशांक राठौर के रूप में हुई थी. वह भोपाल के ओरियंटल कॉलेज में बीटेक 5th सेमेस्टर का स्टूडेंट था. इसके बाद इस छात्र के फोन से इसके पिता को एक मैसेज आया था जिसके बाद इस घटना का एंगल ही बदल दिया. क्योंकि पहले जिसे आत्महत्या कहा जा रहा थी फिर मैसेज के बाद इसे हत्या कहने लगे.