MP News: भोपाल के एक घर में 3 महीने में हुई 5 बार चोरी, जानिए चोरों को क्यों रास आ रहा है यह घर
Bhopal News: राजधानी भोपाल के पटेल नगर में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर परितोष अवस्थी लगातार चोरी के शिकार बनते नजर आ रहे हैं. बीते दो से तीन महीनों में परितोष अवस्थी के मकान में पांच बार चोरी हो चुकी है.
Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घरों में चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन भोपाल के पटेल नगर में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर परितोष अवस्थी का घर चोरों के निशाने पर है. चोरों को उनका घर पसंद आ गया है. हालत यह है कि पिछले 3 महीने उनके मकान में पांच बार चोरी हो चुकी है. चोरी करने वाले सीसीटीवी कैमरे में नजर भी आते हैं. लेकिन वो पकड़ में नहीं आ पा रहे हैं.
घर का गोडाउन के रूप में करते थे इस्तेमाल
इस मामले में पुलिस ने बताया कि इंजीनियर परितोष अपने मकान को गोडाउन के रूप में इस्तेमाल करते रहे हैं. इसीलिए चोरों की उनके मकान पर पैनी नजर थी. जिसके चलते बार-बार चोरियां होती रही हैं. बता दें कि हाल ही में हुई वारदात में चोर लगभग आठ से नौ लाख रुपये का माल लेकर फरार हो गए हैं. चोरी की इन वारदातों को अंजाम देते समय सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. इसके बाद इंजीनियर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
MP News: प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए सक्रिय हुई सरकार, इस तरह से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
पुलिस ने किया है केस दर्ज
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर केस दर्ज किया है. अवस्थी ने बताया कि चोरों ने 25, 26 और 27 मार्च को दोपहर में पहले चोरी की थी. उस वक्त बदमाश ऑटो रिक्शा से आए और दरवाजे का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले गए थे. और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे. इस बार उन्होंने सीसीटीवी कैमरे तोड़कर चोरी को अंजाम दिया था. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कानून व्यवस्था को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे है लेकिन इसके बाद भी मध्य प्रदेश में चोरियों की वारदात में कोई भी कमी नहीं आ रही है. इससे मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं.