SAGAR News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने शुक्रवार को अपने गृह नगर निगम और स्मार्ट सिटी सागर (Smart City SAGAR) के कामकाज की समीक्षा की. समीक्षा में उन्होंने देरी से चल रहे कामों को लेकर चिंता जताई और कार्यवाई के निर्देश दिये. उन्होंने एक मामले में टाटा कंपनी (Tata Company) पर पैनल्टी लगाने की भी बात कही. बता दें कि सागर जिले में टाटा कंपनी को 24 घंटे 365 दिन पानी की सप्लाई करने का प्रोजेक्ट दिया गया था, किंतू कंपनी ने तय समय सीमा के एक साल बाद भी काम पूरा नहीं किया. अब इस मामले में कंपनी पर पैनल्टी लगाते हुए उसे कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गए हैं. उन्होंने इसकी जांच प्रतिवेदन के लिए कलेक्टर को अधिकृत किया और एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी.


 कामों की गुणवत्ता बनी रहे


भूपेंद्र सिंह ने नगर निगम की समीक्षा करते हुए अमृत योजना के अंतर्गत बन रहे सीवरेज प्लांट की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की. बता दें कि यह योजना 299  करोड़ की लागत से तैयार की जा रही है जिसमें 221 किलोमीटर पाइप लाइन डाला जाना प्रस्तावित है. योजना के अंतर्गत 325 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जानी है, जिसमें 60 हजार से अधिक मकानों के कनेक्शन  कर 24 घंटे 365 दिन पानी प्रदान किया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जाए, इसके अलावा काम निश्चित समय में पूरे किये जाएं. सिंह ने गुजराती बाजार स्थित दीनदयाल मार्केट के काम को 31 दिसंबर तक पूरा करने के भी निर्देश दिये.


बहुमंजिला बनेंगे दो मार्केट


उन्होंने कहा कि भोपाल न्यू मार्केट की तर्ज पर सागर के नया बाजार, बख्शीखाना सहित अन्य मार्केट को जी प्लस टू में बनाएं जिससे ना केवल नगर निगम की आय बढ़ेगी बल्कि रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे एवं दुकानें भी दोगुनी होंगी. मंत्री श्री सिंह ने डेयरी विस्थापन का कार्य भी दिसंबर तक करने के निर्देश दिए. मंत्री श्री सिंह ने लाखा बंजारा झील की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें एवं झील में लगने वाली लाखा बंजारा की मूर्ति हेतु एप्रोच रोड भी तैयार करें. उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण का कार्य दिसंबर तक पूर्ण किया जाए.


पीएम आवास के ठेकेदार पर होगी कार्यवाई 
मंत्री श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कनेरा देव एवं मेन पानी आवासीय स्थलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. कनेरा देव आवासी स्थल की कार्यों की प्रगति ना होने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त हितग्राहियों के जिओ टेक का कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए. इसके अलावा उन्होंने 8 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जा रही डेरी विस्थापन परियोजना के कार्य की समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि दिसंबर तक डेरी विस्थापित कर शहर को पशु मुक्त करें.


48 वार्डों में चल रहे निर्माण कार्य शीघ्र हों पूरे
उन्होंने नगर निगम द्वारा सागर की 48 वार्डों में मंगल भवन एवं पार्कों के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की. मंत्री श्री सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अमावनी में पड़े कचरे को नगर निगम द्वारा उठाकर हप्सीली पर शिफ्ट किया जाए. इसमें आने वाली व्यय राशि संबंधित कंपनी से वसूल की जाये. मंत्री श्री सिंह ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए एलिवेटेड कॉरिडोर, ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक कांप्लेक्स का निर्माण, फायर फाइटिंग स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण, मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का निर्माण, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण, हेरीटेज कंजर्वेशन प्रोजेक्ट के तहत प्राचीन बावड़ी एवं कुआं भवनों का जीर्णोद्धार की विस्तार से जानकारी प्राप्त की. 


समीक्षा बैठक में ये नेता व अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक  शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर  दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर  चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी  राहुल सिंह राजपूत, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी सहित समस्त निर्माण एजेंसियों के इंजीनियर अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.


यह भी पढ़ें:


Bhind News: प्रीतम लोधी की रैली में मचा बवाल, 200 से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज


Raisen News: औबेदुल्लागंज में कोरोना के बाद से नहीं हो रहा इन रेल गाड़ियों का स्टॉपेज, लोगों ने कुछ यूं दर्ज कराया विरोध