Jabalpur News: मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर महंगाई का झटका लगने वाला है. फ्यूल कास्ट एडजेस्टमेंट (FCA) के नाम पर तीन महीने बाद पुनः बिजली की दरों में वृद्धि की गई है. बिजली वितरण कंपनियों की मांग पर मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट में 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की है. यह दर एक जुलाई से 30 सितंबर तक के लिए लागू की गई है. नियामक आयोग की अनुमति के बाद अब मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 16 पैसे एफसीए देना होगा. अभी तक यह 6 पैसे प्रति यूनिट था.


आसानी से बताया जाए तो इसे ऐसे समझे, यदि आप महीने में 200 यूनिट बिजली जलाते हैं, तो जून की अपेक्षा जुलाई के बिल में 22 रुपए अधिक देने पड़ेंगे. ये दर एक जुलाई से 30 सितंबर तक के लिए लागू की गई है. हालांकि 100 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को फिलहाल 100 रुपए ही देने होंगेक्योंकि इसकी भरपाई सरकार बिजली कंपनियों को सब्सिडी देकर करेगी.


Watch: महिला के कंधे पर बैठकर पूरे गांव में घूमा पति, तमाशाबीन बने लगे, पुलिस ने नहीं की है कार्रवाई


कोयले की कीमत के आधार पर निर्धारित होती है बिजली की दर
मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी की प्रभारी चीफ जनरल मैनेजर रीता खेत्रपाल के मुताबिक हर तीन महीने में बिजली कंपनियां फ्यूल कास्ट का निर्धारण नियामक आयोग से कराती हैं. बिजली बनाने में लगने वाले फ्यूल विशेषकर कोयले की कीमतों के आधार पर एफसीए की दर निर्धारित होती है. कंपनियां बिजली की दरों के अलावा उपभोक्ताओं से एफसीए चार्ज भी वसूलती हैं. गौरतलब है कि 50 यूनिट तक बिजली खपत का बिल 301 रुपये आता था. जो अब बढ़कर 307 रुपये हो जाएगा. 100 यूनिट बिजली खपत का बिल 637 रुपये था. जो अब बढ़कर 648 रुपये हो जाएगा.


प्रदेश सरकार 100 यूनिट तक के बिल पर देती है सब्सिडी
बता दे कि 100 यूनिट तक के बिल में शिवराज सरकार सब्सिडी देती है. इसलिए एफसीए बढ़ने के बावजूद उपभोक्ताओं को पूर्व की भांति 100 रुपये ही बिल चुकाना होगा. 200 यूनिट बिजली की खपत वाले उपभोक्ता जो पहले 1545 रुपये बिल चुकाते थे. उनको अब 1567 रुपये का बिल आएगा. इसी तरह 300 यूनिट बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं का बिल 2441 रुपये से बढ़कर 2475 रुपये हो जाएगा. दरअसल, बिजली कंपनियों ने एक साल में एफसीए में 33 पैसे की बढ़ोतरी की है. साल भर पहले कंपनियां माइनस 17 पैसे फ्यूल कास्ट वसूल रही थीं. अब ये 16 पैसे प्रति यूनिट है. बिजली कंपनी के रिटायर्ड मुख्य अभियंता राजेंद्र अग्रवाल के मुताबिक बिजली कंपनी ने बिना किसी सूचना के फ्यूल चार्ज बढ़ा दिए हैं. इसे उचित नहीं कहा जा सकता है.


Ujjain News : अब पारंपरिक मार्ग से निकलेगी भगवान महाकाल की सवारी, तैयारियों में जुटा प्रशासन