'आप कांग्रेस में हैं या बीजेपी में?', नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से किस विधायक से पूछा सवाल
MP News: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में चली दलबदल की राजनीति में बीच कांग्रेस के तीन विधायकों ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. इनमें से एक विधायक फिर सुर्खियों में है.
MP Politics: मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधायक निर्मला सप्रे फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल विधानसभा ने विधायक सप्रे को फिर से नोटिस जारी कर पूछा है कि आप बीजेपी में हैं या कांग्रेस में. इधर विधानसभा ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से सवाल किया है कि आपकी पार्टी ने विधायक सप्रे पर क्या कार्रवाई की है.
लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में चली दलबदल की राजनीति में बीच कांग्रेस के तीन विधायकों ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. इनमें से दो विधायकों ने तो कांग्रेस से इस्तीफा भी दे दिया था, लेकिन अब तक बीना से विधायक निर्मला सप्रे इस्तीफा नहीं दे सकी हैं, जिससे वह चर्चाओं में बनी हुई है.
कांग्रेस बार-बार कर रही शिकायत
बीना विधायक निर्मला सप्रे की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने के लिए कांग्रेस द्वारा लगातार विधानसभा में शिकायत की जा रही है. इधर शिकायतें मिलने पर विधानसभा से बार-बार विधायक सप्रे को नोटिस जारी कर पूछा जा रहा है कि आप बीजेपी में है या कांग्रेस में.
अब फिर किया नोटिस जारी
विधानसभा से विधायक निर्मला सप्रे को एक बार फिर से नोटिस जारी किया गया है, जिसमें पूछा गया है कि आप कांग्रेस में है या फिर बीजेपी में, स्थिति स्पष्ट करें. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि वे भाजपा में शामल हो चुकी हैं. दरबदल के तहत उन पर कार्रवाई का अधिकार विधानसभा को है.
नेता प्रतिपक्ष से किया सवाल
विधानसभा ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से सवाल करते हुए नोटिस जारी किया है. विधानसभा ने नेता प्रतिपक्ष से सवाल किया है कि आपकी पार्टी ने विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ क्या कार्रवाई की है, जिसके जवाब में उमंग सिंघार ने विधानसभा को जवाब दिया कि कार्रवाई का अधिकार विधानसभा को है.
इसे भी पढ़ें: महिला यात्रियों के लिए मददगार बनी 'मेरी सेहली', अबतक 31 हजार से ज्यादा महिलाओं ने लिया हिस्सा