Madhya Pradesh BJP District Presidents: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां मध्य प्रदेश में भी शुरू हो गई हैं. इन तैयारियों के बीच बीजेपी ने प्रदेश के तीन नए जिले सहित चार जिलों में अध्यक्ष तैनात किए हैं. बता दें विधानसभा चुनाव से पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा तीन नए जिलों की घोषणा की थी. इन जिलों में मऊगंज, पांढुर्णा और मैहर शामिल थे. जिले बनने के बाद से ही इन जिलों में बीजेपी के जिलाध्यक्ष नहीं थे. 


बीजेपी ने इन तीन को बनाया जिला अध्यक्ष
बीजेपी प्रदेश महामंत्री और प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवान सबनानी द्वारा जारी किए गए आदेश अनुसार बीजेपी ने मऊगंज का जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा को बनाया है, जबकि पांढुर्णा का वैशाली महाने, मैहर का जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने और बड़वानी का जिलाध्यक्ष कमल नयन इंगले को बनाया है. 


कांग्रेस की भंग पड़ी कार्यकारणी
इधर कार्यकारिणी के मामले में बीजेपी से कांग्रेस काफी पीछे हैं. 20 दिन पहले ही प्रदेश अध्यक्ष की कमान जीतू पटवारी को दी मिली है. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पटवारी ने प्रदेश की कार्यकारिणी भंग कर दी, हालांकि उन्होंने कहा कि था जिलाध्यक्ष अपना काम करते रहेंगे. पटवारी को पीससी की कमान संभाले 20 दिन हो गए हैं, लेकिन वे अब तक अपनी टीम गठित नहीं कर सके हैं.


यह भी पढ़ें: MP Politics: अपनी ही सरकार से लड़ने को तैयार हैं शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय? क्यों बोले- 'पीछे नहीं हटूंगा'