MP BJP Organization Meeting In Bhoapl: एमपी (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बीजेपी (BJP)संगठन की दो दिवसीय बैठक चल रही है. 26 फरवरी को शुरु हुई बैठक का आज दूसरा दिन है. आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के सातों मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (V. D. Sharma) सहित अनेक वरिष्ठ और बीजेपी मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. 


बता दें एमपी सरकार द्वारा पांच फरवरी से 26 फरवरी तक निकाली गई विकास यात्रा (Vikas Yatra) को लेकर मंथन किया जा रहा है. विकास यात्रा की सफलता और असफलता को लेकर राजधानी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी संगठन की दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक में आज मोर्चे के पदाधिकारियों की बैठक है. बैठक का आज ही समापन भी होगा. 


 बैठक में जिला टोली भी शामिल


बूथ विस्तारक अभियान, आकांक्षी विधानसभा और सातों मोर्चों की बैठकों में नेतृत्व का मार्गदर्शन दिया जा रहा है. बैठक को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद संबोधित कर रहे हैं. बैठक में प्रदेश टोली, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिले के प्रभारी महामंत्री और जिला टोली शामिल हैं. 


बीजेपी संगठन की बैठक के दूसरे दिन यानि आज सातों मोर्चों की संयुक्त बैठक आयोजित होगी. बैठक में मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे. दोपहर एक बजे समस्त मोर्चों की समानान्तर बैठक होगी. 


विकास यात्रा में गांव-गांव घूमी सरकार


बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा पांच फरवरी से 26 फरवरी तक विकास यात्रा निकाली गई है. विकास यात्रा में गांव-गांव, शहर-शहर घूमी है. विकास यात्रा में सरकारी अमला सहित बीजेपी के जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों की गाथा आमजनों को सुनाई है. 


विकास यात्रा की समीक्षा


हालांकि प्रदेश के कई जिले, गांवों में विकास यात्रा को विरोध का भी सामना करना पड़ा है. विकास यात्रा की सफलता और असफलता को लेकर ही राजधानी भोपाल में दो दिवसीय मंथन जारी है.


Chhatarpur News: बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची को सुरक्षित निकाला गया बाहर, CM ने प्रशासन को दी शाबासी