MP BJP Candidates List: भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है. पहली बार केंद्रीय मंत्री, सांसद और पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतार दिया गया है. इस सूची में आधा दर्जन से ज्यादा सांसद और मंत्री शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. यह सूची चौंकाने वाली है. पहली नजर में तो लोगों ने प्रत्याशियों की सूची को असली मानने से इंकार कर दिया. बाद में जब पार्टी की ओर से अधिकृत बयान आया तो स्पष्ट हुआ कि अबकी बार भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को प्रतिष्ठा का चुनाव मान लिया है.


यह पहला मौका है जब बड़ी संख्या में सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को हारी हुई सीटों पर मैदान में उतार दिया गया है. पार्टी ने ऐसे दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है जिनकी उम्मीद नहीं थी. ऐसा माना जा रहा था कि यह चेहरे आने वाले चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में काम करेंगे. हालांकि पार्टी ने स्पष्ट रूप से संदेश दे दिया कि यह चुनाव बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इंदौर से राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दे दिया गया है.


बीजेपी ने सात सांसदों को टिकट दिया है जिसमें तीन केंद्रीय मंत्री हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद उदय प्रताप सिंह, सांसद राकेश सिंह, सांसद रीती पाठक और सांसद गणेश सिंह शामिल हैं.


केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर- भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और शिवराज सरकार में मंत्री रहे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से टिकट दे दिया है.


केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल- मोदी सरकार में मंत्री पहलाद पटेल को नरसिंहपुर से मैदान में उतार दिया गया है. वे नरसिंहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.


सांसद उदय प्रताप सिंह- बीजेपी के सांसद उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा से टिकट देकर मैदान में उतर गया है. 


सांसद राकेश सिंह - भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम से टिकट देकर पार्टी ने बड़ा दाव खेला है.


केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते- मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास सीट से पार्टी ने कांग्रेस के सामने प्रत्याशी बना दिया है. 


एमपी चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट. दिमनी से नरेंद्र तोमर चुनाव लड़ेंगे.


यह भी पढ़ें: PM Modi In Bhopal: पीएम मोदी का 6 महीने में एमपी का सातवां दौरा, विधानसभा चुनाव में यूं हो सकता है असर, जानें समीकरण