MP BJP Celebrates Foundation Day: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सहित इंदौर (Indore) में बीजेपी (BJP) का 42वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर गरीब की मदद कर स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को पूरा करने का आग्रह किया गया है और पार्टी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं को जवाबदारी सौंपी गई है.


कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात


इंदौर में बीजेपी के 42वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम जावरा कम्पाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मीडिया से चर्चा कर बताया गया कि स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया है. उनका कहना था कि स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि पार्टी हमेशा गरीबों की सेवा करे और उसी के उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए 3 लाख करोड़ रुपये खर्च करते हुए गरीबों को अनाज से लेकर उनके रसोई और आजीविका का ध्यान रखा जा रहा है.


Madhya Pradesh: बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा घर का बजट, फल और सब्जियों की कमतों में भी आया जबरदस्त उछाल


पीएम मोदी ने सभी को दिलाया संकल्प


प्रधानमंत्री द्वारा सभी को संकल्प दिलाया गया है कि पार्टी सदैव गरीबों के हितों की रक्षा के साथ उनकी सेवा में जुटी रहेगी. वहीं विश्व में चल रहे परिदृश्य को लेकर कहा कि दुनिया में राजनीति को लेकर भारत की एक अलग अपनी साख है. दुनिया दो भागों में बांट चुकी है लेकिन भारत अटल है, भारत खड़ा है मानवता के साथ. विश्व में भारत ने यह संदेश दिया है कि युद्ध किसी भी तरीके का हल नहीं है, टेबल पर बैठकर भी निराकरण किया जा सकता है.


बता दें कि शहर में स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी कार्यालय से लेकर छावनी अनाज मंडी तक बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी का झंडा लेकर पैदल मार्च निकाला गया. इस मौके पर कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए.


Crime News: पति ने कही DNA टेस्ट कराने की बात तो पत्नी ने डेढ़ साल के बेटे का किया कत्ल, खुला सनसनीखेज राज