MP Election: 'इनके नेता कार से ही हाथ हिलाते हैं, जनता जानती है कौन थका...', वीडी शर्मा का कांग्रेस पर हमला
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के नेताओं पर हमलावर अंदाज में कहा कि ये लोग कार से बाहर नहीं निकलते क्योंकि निकलेंगे तो शरीर पर धूल लग जाएगी.
VD Sharma on Kamal Nath and Digvijaya Singh : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिल रही है. यह वाक-युद्ध इतना तेज हो गया है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता ने एक-दूसरे को तंज भरे लहजे में अलग-अलग नामों से बुलाना शुरू कर दिया है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर हमला करते हुए कहा है कि "संपर्क अभियान से कार के अंदर से ही टाटा-टाटा, बाय-बाय करते हैं. जनता जानती है कि कौन थका हुआ है.''
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वीडी शर्मा ने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कहा, ''मिस्टर 76 और 77 आप बेहतर जानते हैं. सीएम शिरवाज अथक परिश्रम करने वाले व्यक्ति हैं. 24 घंटे सक्रिय रहने वाले व्यक्ति हैं. पीएम मोदी ने आज तक साढ़े साल के इतिहास में एक भी दिन छुट्टी नहीं ली. हमारे सीएम शिवराज भी लगातार सक्रिय रहकर जनता के बीच जाने का काम करते हैं.''
कांग्रेस नेता जनता के बीच नहीं जा सकते - वीडी शर्मा
आगे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए वीडी शर्मा ने कहा, ''आप जनता के बीच खड़े नहीं हो सकते. आपने संपर्क अभियान शुरू किया था तो आपने गाड़ी से ही टाटा-टाटा, बाय-बाय कर दिया.आपको धूल लग जाती. आप गर्मी नें नहीं निकल सकते, गांव में नहीं जा सकते. कौन थका हुआ है यह तो मध्य प्रदेश की जनता अच्छे से जानती है.''
वीडी शर्मा पहले भी कह चुके हैं यह बात
बता दें कि वीडी शर्मा पहले भी इन दोनों को मिस्टर 76 और मिस्टर 77 कहकर संबोधित कर चुके हैं. जून में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को अप्रासंगिक करार दिया था. उन्होंने कहा था, ''मिस्टर 76 और मिस्टर 77 के नेतृत्व में कांग्रेस अपना अस्तित्व खो रही है. जो देश के लिए, समाज के लिए, जनता के लिए कुछ करना चाहते हैं, उनका बीजेपी में स्वागत है.''
ये भी पढ़ें- MP Tiger Death: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मिला बिना सिर वाले बाघ का शव, पानी से बहकर आने की आशंका