MP News: 'ऐसे छोटे लोग और क्या बोल सकते हैं...', लालू यादव के 'परिवारवाद' वाले बयान पर वीडी शर्मा का पलटवार
Madhya Pradesh News: पटना की रैली में लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर बयान दिया था, जिसका बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है.
![MP News: 'ऐसे छोटे लोग और क्या बोल सकते हैं...', लालू यादव के 'परिवारवाद' वाले बयान पर वीडी शर्मा का पलटवार MP BJP chief VD Sharma target Lalu Yadav regarding statement on PM Narendra Modi in Patna MP News: 'ऐसे छोटे लोग और क्या बोल सकते हैं...', लालू यादव के 'परिवारवाद' वाले बयान पर वीडी शर्मा का पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/05/ce6a96fa427ba757136e9c348ea0a6111707116846885651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
VD Sharma on Lalu Yadav: बिहार की राजधानी पटना में रैली के दौरान लालू प्रसाद यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार वाला बयान तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं अब मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने लालूय यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं जबकि लालू यादव जैसे लोग अपने परिवार तक सीमित हैं.
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार माना है. उन्होंने अपना पूरा जीवन और जीवन का एक-एक पल देश को समर्पित किया है. और लालू यादव जैसे लोग अपने बेटे-बेटी और अपने परिवार तक ही सीमित हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh: On former Bihar CM Lalu Prasad Yadav's "Parivaarvad" jibe, BJP state President VD Sharma says, "PM Modi has always considered the entire country as his family. He has dedicated his whole life to the country. But people like Lalu Yadav are only limited to… pic.twitter.com/int6TSY4uC
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 4, 2024
वीडी शर्मा ने आगे कहा, "पीएम मोदी ने देश और दुनिया को अपना परिवार कहा है और ऐसे छोटे लोग और क्या कह सकते हैं. लेकिन आज प्रधानमंत्री जब संबोधित करते हैं तो मेरे परिवारजनों कहकर संबोधित करते हैं. ये दुनिया के राजनीतिक इतिहास में पहला ऐसा नेता है, जिसने पूरे देश को अपना नेता माना है, जिसने अपने देश के लिए, गरीबों के कल्याण के लिए एक-एक पल को समर्पित कर दिया है."
बता दें कि पटना की जनविश्वास रैली में लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आपका कोई परिवार नहीं है. इसी को लेकर आज बीजेपी के कई नेताओं ने लालू यादव पर पलटवार किया.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)