MP News: अपने मीडिया प्रभारियों को चुनावी टिप्स देने के लिए दस जनवरी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. भोपाल और नर्मदापुरम संभाग का संयुक्त प्रशिक्षण वर्ग रखा गया है. इस प्रशिक्षण वर्ग में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी शामिल होंगे.


साल 2023 के चुनावी वर्ष को भारतीय जनता पार्टी अहम मान रही है. विधानसभा चुनाव में आठ  से नौ महीने का समय ही शेष बचा है. ऐसे में बीजेपी अपनी मीडिया टीम को सशक्त बनाने के लिए ऐसे प्रशिक्षण वर्ग प्रत्येक संभाग में कर रही है. पार्टी की विचारधारा की विकास यात्रा, बढ़ता भारत, बढ़ता मध्यप्रदेश, समाचार निर्माण के साथ- साथ मीडिया के कार्य और व्यवहार जैसे विषयों पर विस्तार से इस प्रशिक्षण वर्ग में चर्चा होगी.


10 जनवरी को प्रशिक्षण वर्ग किया गया  आयोजित
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार बीजेपी मीडिया विभाग के भोपाल संभाग और नर्मदापुरम संभाग का संयुक्त संभागीय प्रशिक्षण वर्ग रायसेन जिले के शगुन गार्डन में 10 जनवरी को आयोजित किया गया है. दोनों संभागों का संयुक्त संभागीय प्रशिक्षण वर्ग सुबह नौ बजे से शुरू होगा. सीहोर जिले के बीजेपी मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि इस  प्रशिक्षण वर्ग में जिला और सह मीडिया प्रभारी भाग लेंगे. इसके साथ-साथ  सभी 19 मंडलों के मीडिया प्रभारी और सभी सात मोर्चो के जिला मीडिया प्रभारी भाग लेंगे. 


ये पदाधिकारी होंगे शामिल
बता दें कि रायसेन में आयोजित मीडिया विभाग के प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल होंगे. वहीं इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी विजय दुबे और जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया भी मौजूद रहेंगे.


इतना ही नहीं प्रशिक्षण वर्ग में सांसद रमाकांत भार्गव,स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा, बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार और प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा भी रहेंगी. इस प्रशिक्षण वर्ग में अन्य वक्ता और बीजेपी मीडिया विभाग के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.


MP Politics : बीजेपी की चुनावी रणनीति अपनाएगी कांग्रेस, मध्य प्रदेश में बनाएगी पन्ना प्रभारी