MP BJP Leader Bribe: लोकायुक्त पुलिस ने मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जनपद अध्यक्ष को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह रही कि बीजेपी नेता और सरपंच ने ही भारतीय जनता पार्टी के जनपद अध्यक्ष को रंगे हाथ पकड़ा दिया.
लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद पंचायत जावद के अध्यक्ष गोपाल शरण के बारे में शिकायत मिली थी कि वह ग्राम पंचायत खोर के सरपंच बलराम जाट से सामुदायिक भवन की राशि शिरकत करने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं. इसी शिकायत के आधार पर सोमवार को जाल बिछाकर जनपद अध्यक्ष गोपाल शरण को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से रिश्वत की 50 हजार की रकम भी बरामद कर ली गई है.
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, आवेदक और आवेदक दोनों ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं. लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक जनपद अध्यक्ष को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया.
जनपद अध्यक्ष ने मांगा था 10% कमीशन
सरपंच बलराम जाट ने लोकायुक्त पुलिस को बताया कि ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन की काफी आवश्यकता है. इसे लेकर वे लगातार जनपद अध्यक्ष गोपाल शरण से निवेदन कर रहे हैं, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. उनका कहना है कि यदि 5 लाख की राशि स्वीकृत करानी है तो 10% यानी 50 हजार रिश्वत देनी पड़ेगी. इसी बात से परेशान होकर सरपंच ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत कर दी.
नेताजी लोकायुक्त पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहे
यह पहला मौका है जब बीजेपी के नेता ने ही बीजेपी के जनप्रतिनिधि को लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़वा दिया. हालांकि आवेदन भी सरपंच होकर ग्राम पंचायत का जनप्रतिनिधि है. जैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने गोपाल शरण को गिरफ्तार किया, वैसे ही वह गिड़गिड़ाने लगे. जांच अधिकारी बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद अध्यक्ष के कुर्ते की जेब से रिश्वत की ₹50000 की राशि भी बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें: MP News: ट्रेन रोकने के मामले में जमानत के बाद विक्रम भूरिया ने सावरकर पर कसा तंज, कहा- 'हम नहीं...'