MP News: बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले कैलाश विजवर्गीय- 'जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा उसकी जान...'
MP Politics: कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधाय हर्ष विजय गहलोत ने कहा कि भारत में तालिबानी राज नहीं है. किसी को कानून हाथ में लेने की कोई जरूरत नहीं है.
Ratlam News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के विवादित बयान ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सियासत में हलचल मचा दी है. कैलाश विजय वर्गीय ने रतलाम (Ratlam) में अपने एक संबोधन में भारत माता की जय बोलने वाले को भाई मानने और उनके लिए जान देने की बात कही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भारत के खिलाफ बोलेगा उसकी जान लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
रतलाम जिले की ग्रामीण विधानसभा सीट के ग्राम बांगरोद में बीजेपी की तरफ से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक सहित बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यकर्ता सम्मेलन में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन जैसे ही राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विवादित बयान दिया, वैसे ही कार्यकर्ताओं में कानाफूसी शुरू हो गई.
कांग्रेस पर कैलाश विजयवर्गीय ने लगाये ये आरोप
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, 'जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी हम जान लेने में भी पीछे नहीं हटेंगे.' उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राम जन्मभूमि, धारा 370 जैसे मुद्दों पर बीजेपी की सरकार ने जो फैसले लिए हैं, वह कांग्रेस कभी नहीं ले सकती थी. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश करते हुए कहा, "भारत का नमक खाकर जो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सवाल करते हुए कहा कि जो लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाते हैं ऐसे लोगों को बर्दाश्त किया जाना चाहिए क्या." विजयवर्गीय ने आगे कहा कि भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलने में किसी भी भारतीय को एतराज नहीं होना चाहिए.
भारत में तालिबानी राज नहीं- कांग्रेस
वहीं कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए रतलाम जिले के सैलाना से कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत के मुताबिक भारत में तालिबानी राज नहीं है, इसलिए किसी को कानून हाथ में लेने की कोई जरूरत नहीं है. यहां पर अगर भारत के खिलाफ कोई काम करता है तो कानून उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत माता की जय बोलने में किसी को भी कोई एतराज नहीं है. जो राष्ट्र के खिलाफ कोई कार्य करेगा, उसके विरुद्ध भारतीय कानून में दंड विधान बनाया गया है. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि चुनावी साल में कुछ लोग सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए भी उलूल जुलूल बयान दे सकते हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: MP Weather Today: आज मध्य प्रदेश को बारिश से राहत मिलने के आसार, इन जिलों में बरसात ने तोड़ा रिकॉर्ड