MP: सीधी में टिकट देने के बहाने BJP नेता ने किया महिला से रेप, बनाया अश्लील वीडियो
Sidhi News: सीधी पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता अजीत पाल सिंह चौहान ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी भी दी और उसके ससुर को अश्लील वीडियो दिखाकर पैसे देने के लिए मजबूर किया.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बीजेपी नेता को एक महिला नेत्री से रेप करने और जबरन वसूली करने के आरोप में मंगलवार (14 जनवरी) को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने उसे तत्काल पार्टी से निष्कासित कर दिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि पीड़िता, जो बीजेपी नेत्री भी है, को पार्टी का टिकट देने के बहाने कथित तौर पर रेप किया गया.
आरोपी नेता ने कथित तौर पर घटना का वीडियो बनाया और उसका इस्तेमाल पैसे ऐंठने के लिए किया. एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी अजीत पाल सिंह चौहान ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी भी दी और उसके ससुर को अश्लील वीडियो दिखाकर पैसे देने के लिए मजबूर किया.
इन धाराओं में केस दर्ज
अजीत पाल सिंह चौहान पर 13 जनवरी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(1) (रेप), 308(5) (किसी को मौत या गंभीर चोट का डर दिखाकर जबरन वसूली), 296 (अश्लील कृत्य) और 351(3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
बीजेपी ने किया निष्कासित
बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अनुमति से बीजेपी के जिला अध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान ने अजीत पाल सिंह चौहान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया है. उनका मानना है कि रेप के मामलों सहित विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किए जाने को लेकर पार्टी की छवि धूमिल हुई है.
वहीं जांच में सामने आया है कि अजीत पाल का राजनीतिक प्रभाव काफी ज्यादा था. तीन साल पहले तक वह कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में गिने जाते थे. उनके यूपी और छत्तीसगढ़ के एक दो नेताओं से भी नजदीकी संबंध थे, जो उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मौजूद तस्वीरों को देखकर लगता है. यह तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के IPS और IAS कितने अमीर? 31 जनवरी तक सरकार ने मांगा प्रॉपर्टी का पूरा ब्योरा