MP News: कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को दिया ऐसा नाम, सियासत में मच गई हलचल
Indore News: मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन और खुद को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर वह ज्यादा कुछ कहने से बचते दिखे. उन्होंने शरद यादव के निधन पर भी शोक व्यक्त किया.
![MP News: कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को दिया ऐसा नाम, सियासत में मच गई हलचल MP BJP leader Kailash Vijayvargiya took a Jibe at Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav Calling them Chhore ann MP News: कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को दिया ऐसा नाम, सियासत में मच गई हलचल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/2c1df3825a2392fba4422e6d54ebef761673712637683651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस बार उन्होंने दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान को अपना गुरु जबकि राहुल गांधी और अखिलेश यादव को छोरे कहकर संबोधित किया है.
शरद यादव के निधन पर जताया शोक
इंदौर में होने वाले सायकलोथान कार्यक्रम की जानकारी देने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने देश और प्रदेश की राजनीति को लेकर अपनी राय रखी. वहीं इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को छोरे बताते हुए शरद यादव ने निधन पर शोक भी व्यक्त किया.
'देखने हैं दोनों छोरे क्या कमाल करके दिखाते हैं'
कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर तंज कसा और कहा कि देखना होगा दोनों छोरे मिलकर क्या करते हैं. उन्होंने कहा कि पहले दोनों छोरे एक साथ उत्तर प्रदेश गए थे, खटिया पर लेटे थे, जिसमें से एक छोरा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर की यात्रा कर रहा है तो वहीं दूसरा मध्य प्रदेश आ रहा है. दोनों अलग-अलग घूम रहे हैं देखना होगा कि इसके बाद वो क्या करके दिखाते हैं. वहीं कैलाश विजयवर्गीय से प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन और खुद के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर कहा कि सुगबुगाहट बनी रहनी चाहिए. जब प्रदेश अध्यक्ष बनूंगा तब आप बधाई दीजिएगा.
गोडसे फिल्म के ट्रेलर को लेकर क्या बोले कैलाश
वहीं गांधी और गोडसे फिल्म के ट्रेलर को लेकर विजयवर्गीय में कहा कि पहले एक बार फिल्म के थीम की जानकारी लगे उसके बाद कोई प्रतिक्रिया देनी चाहिए. वहीं दिग्विजय सिंह और सीएम शिवराज की मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि मैं दोनों से अलग-अलग चर्चा करूंगा. साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान को अपना गुरु बताया.
यह भी पढ़ें: Indore: मकर संक्रांति पर ट्रैफिक पुलिस का अनूठा जागरूकता अभियान, हेलमेट पहने लोगों को खिलाया तिल का लड्डू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)