Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले की खकनार जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. पूजा के पिता राजेंद्र दादू नेपानगर विधानसभा से विधायक थे, जिनकी एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. इसके बाद पूजा दादू की बड़ी बहन मंजू दादू यहां से विधायक बनी थी. पूजा दाद आत्महत्या मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. 


दरअसल, बुरहानपुर खकनार जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने शनिवार की देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने फंदे पर शव लटका हुआ देखा तो, तुरंत उतारकर बुरहानपुर के संजय नगर स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अध्यक्ष पूजा दादू पूर्व विधायक राजेन्द्र दादू की बेटी और मध्य प्रदेश विपणन बोर्ड की उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मंजू दादू की बहन थीं.






मौत का कारण का नहीं चला पता


बता दें कि, 24 साल की पूजा दादू ने रात करीब 11 बजे फांसी लगाई. वे उस वक्त घर में अकेली थीं. रात करीब 1 बजे परिजन उन्हें बुरहानपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता सहित कई नेता मौके पर पहुंचे. फिलहाल मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.


बीजेपी नेता ने की पुष्टि


बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने पुष्टि करते हुए कहा कि, शनिवार रात करीब 12 बजे खकनार जनपद की अध्यक्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, लेकिन कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है. पूजा दादू ने खंडवा और इंदौर से पढ़ाई की थी. उन्होंने फाइनेंस में बीबीए किया. इसके बाद राजनीति शास्त्र और समाजशास्त्र में एमए किया. बता दें कि, पूजा दादू के पिता राजेंद्र दादू नेपानगर से दो बार विधायक रहे. उनके निधन के बाद सीट खाली होने पर पूजा की बहन मंजू दादू विधायक बनी. पूजा के परिवार में मां, एक भाई और दो बहनें हैं.


पिछले साल बनी थीं खकनार जनपद अध्यक्ष
जुलाई 2022 में खकनार जनपद पंचायत सीट पर चुनाव जीतकर पूजा दादू अध्यक्ष बनी थीं. बीजेपी समर्थित पूजा को 16, कांग्रेस समर्थित राजेश सोलंकी को 9 वोट मिले थे. पूजा दिसंबर 2021 में वार्ड क्रमांक 13 मांजरीद से पहली बार चुनाव में खड़ी हुई थीं. तब वह निर्विरोध जनपद सदस्य भी निर्वाचित हुई थीं, लेकिन तब पंचायत चुनाव निरस्त हो गए थे.



ये भी पढ़ें


MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बसपा ने बनाया खास प्लान, इस पार्टी से किया गठबंधन, इतनी सीटों पर बनी सहमति