Watch: पूर्व सीएम उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर दिया एक और नारा, कहा- 'बंद करो मधुशाला, खोलो गौशाला'
Uma Bharti Slogan: एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार को शराबबंदी को लेकर दो नारे दे चुकी हैं. पहले उन्होंने कहा- 'शराब छोड़ो और गाय का दूध पियो.' अब उन्होंने एक और नारा दिया है.
Uma Bharti: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने एक नया नारा दिया है. उन्होंने कहा, 'मधुशाला बंद करो और आत्मनिर्भर गौशाला खोलो.' बीजेपी नेता ने आम लोगों का भी आह्वान किया है कि शराब पीना बंद करके वे देसी गाय का दूध पीने लगें. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान शराब नीति त्रुटिपूर्ण है, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी स्वीकार किया है.
शराबबंदी के मुद्दे पर बीजेपी नेता उमा भारती थोड़ी नरम पड़ती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश में नियंत्रित शराब विक्रय नीति बनाने की वकालत की है. उन्होंने बैतूल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नई शराब नीति में अहाते पूरी तरह बंद किया जाना चाहिए. शराब दुकान स्कूल और धर्म स्थल से आधा किलोमीटर दूर खुलनी चाहिए.
'राहुल गांधी को POK में करनी चाहिए भारत जोड़ो यात्रा'
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले बताएं कि भारत टूटा कहां से है. वे अपनी यात्रा पाक अधिकृत कश्मीर (POK) तक ले जाएं और उसे भारत में जोड़कर दिखाएं. तब मानेंगे भारत जुड़ गया. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल पर उमा भारती ने कहा कि कोरोना के समय जिन पर फूल बरसा रहे थे,उन पर लाठी बरसाने की नौबत क्यों आई? इस पर सीएम शिवराज सिंह से बात करूंगी.
सोमवार सुबह की गोवंश की आरती
उमा भारती नागपुर से भोपाल लौटते वक्त रात्रि विश्राम के लिए बैतूल रुकी थीं और सोमवार सुबह गौ आरती में शामिल हुईं. उमा भारती ने गौमाता वंशी की आरती उतारी. इसके बाद उन्होंने भारत भारती प्रकल्प का अवलोकन किया.परिसर में स्थित सरस्वती व हनुमान मंदिर के दर्शन किये और यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा की.
यह भी पढ़ें: Watch: शराबबंदी अभियान के बीच पूर्व CM उमा भारती का नया नारा, बोलीं- 'शराब छोड़ो, गाय का दूध पियो'