MP Politics: 'मध्य प्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगी', उमा भारती ने चेतावनी भरे लहजे में कही ये बात
Liquor Ban Issue in MP: मध्य प्रदेश में शराबबंदी का मुद्दा बीजेपी की 'फायर ब्रांड' नेता उमा भारती मुखरता से उठाती रही हैं. अब उन्होंने टीकमगढ़ में निवास पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान बड़ी बात कह दी.
Uma Bharti Statement on Liquor Ban in MP: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती ने शराबबंदी पर फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, "मैं सरकार के खिलाफ नहीं हूं, शराब के खिलाफ हूं और मध्य प्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगी." टीकमगढ़ में बीजेपी की फायर ब्रांड नेता निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रही थीं. बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को असहज कर देनेवाले बयान का दूसरा दिन है.
शराबबंदी पर फिर मुखर हुईं फायर ब्रांड नेता उमा भारती
एक दिन पहले उन्होंने छतरपुर में कहा था, "सरकार मैं बनाती हूं और चलाता कोई और है." अब टीकमगढ़ में उन्होंने कहा, "शराबबंदी पर मेरी शिवराज जी से बात होने ही वाली है, मैं सरकार के खिलाफ नहीं हूं, शराब के खिलाफ हूं." उन्होंने जोर देकर कहा कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी तो होकर रहेगी. विवाद से बचने के लिए साथ में उमा भारती ने संतुलन बनाते हुए आगे कहा, "प्रदेश में जागरूकता से शराब पर लगाम लगेगी और नशा मिटेगा. मैं उन्हीं (शिवराज) से जाकर बात करूंगी कि जागरूकता से अगर शराब और नशे को रोकने का कोई प्रोग्राम बनाया है तो सहयोग करूंगी और उनसे शराबबंदी का अनुरोध कर रही हूं. उसको शिवराज जी मान लें."
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से मध्य प्रदेश में शराबबंदी के समर्थन में उमा भारती का बयान चर्चा में है. शराबबंदी का मुद्दा उमा भारती मुखरता से उठा रही हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा को पत्र भी लिख है. 2024 के चुनावी मैदान में उतरने, विकास कार्यों में अपने योगदान की अनदेखी पर भी लगातार बयान दे रही हैं.