महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री को लेकर राहुल गांधी के बयान पर एमपी में गरमाई सियासत, क्या बोले नेता?
MP Politics: महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रधानमंत्री को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश में सियासत तेज है. इस पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं का रिएक्शन सामने आया है.
MP News: महाराष्ट्र के सोलापुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर मध्य प्रदेश में भी राजनीति गरमा गई है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और नेता राहुल गांधी पर पलटवार कर रहे हैं.
बीजेपी नेताओं का कहना है कि जब-जब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ मर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है, तब तब कांग्रेस को इसकी बड़ी कीमत चुकाना पड़ी है.
महाराष्ट्र के सोलापुर में चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया था. राहुल गांधी ने कहा "प्रधानमंत्री को जब भी डर लगता है वह पाकिस्तान की बातें करने लग जाते हैं".
अनिल फिरोजिया ने क्या कहा?
इस बयान की बीजेपी कड़ी निंदा कर रही है. उज्जैन संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे अनिल फिरोजिया का कहना है कि लोकसभा चुनाव के पहले ही राहुल गांधी की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है. उन्होंने कहा कि जब-जब प्रधानमंत्री को अमर्यादित भाषा के जरिए कांग्रेस निशाने पर लेती है, तब तब उनकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ जाती है.
फिरोजिया ने कहा ''यदि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जिंदा होते तो उनकी उम्र भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समकक्ष होती. अपने पिता की उम्र के तुल्य प्रधानमंत्री पर इस प्रकार की भाषा राहुल गांधी के संस्कारों को दर्शाती है.''
जानें क्या कहना है कांग्रेस का?
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से चुनावी वर्ष में कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगाते हुए बयान दे रहे हैं उसी की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी ने किसी भी प्रकार की मर्यादा को नहीं तोड़ा है, वह हमेशा बयानों में संसदीय भाषा का ही उपयोग करते हैं. उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर बताया जा रहा है.