Old Pension Scheme Issue in MP: मध्यप्रदेश (MP) में लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग (Demand to Implement Old Pension Scheme) उठ रही है. इस बीच बीजेपी विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी (BJP MLA Pradhuman Singh Lodhi) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पुरानी पेंशन बहाल होगी. सरकार लागू करने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है. आज भी सदन में इस पर चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर बहुत गंभीर हैं. हमनें भी इसकी मांग की है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने का मुद्दा गर्म है.


क्या मध्यप्रदेश में भी हो सकती है पुरानी पेंशन योजना की बहाली?


कर्मचारी संगठन मांग के लिए विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. सरकार से जल्द पुरानी पेंशन योजना बहाल की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन शिवराज सरकार ने नई पेंशन योजना में सुधार करने का आश्वासन दिया था. अब बीजेपी विधायक प्रद्युम्न सिह लोधी के बयान से संकेत मिलता है कि जल्द मध्यप्रदेश में भी पुरानी पेंशन योजना लागू हो सकती है. हिजाब पर आए (Hijab Verdict) कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले का मध्यप्रदेश बीजेपी (MP BJP) ने स्वागत किया है.


Jabalpur: कल से 12-14 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, 60+ की उम्र के लोग लगवा सकेंगे बूस्टर डोज


धर्म से राष्ट्र चलाने की इच्छा रखनेवाले जाएं किसी और देश-BJP


बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा (BJP MLA Umakant Sharma) ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष देश है. भारत किसी भी धर्म के हिसाब से नहीं चल सकता बल्कि संविधान के साथ चलने वाला देश है. बीजेपी विधायक ने कहा कि कट्टरवादी ताकतें देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता और स्वतंत्रता को चोट पहुंचाने के लिए धर्म और मजहब की आड़ लेती हैं. धर्म से राष्ट्र चलाने की इच्छा रखनेवालों को चाहिए कि किसी और देश चले जाएं. 


कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Congress MLA Arif Masood) के सुप्रीम कोर्ट जाने पर बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि हम शीर्ष अदालत के निर्णय का भी सम्मान करेंगे. कई बार कांग्रेस ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए संविधान में संशोधन किए हैं. देश की एकता, अखंडता और संविधान की मूल भावना के विपरीत फैसला आने पर बीजेपी की तैयारी है. पार्टी संविधान में संशोधन कर देश के सम्मान में संप्रभुता की रक्षा करेगी.


राजस्थान समेत इन राज्यों में चल सकती तेज गर्म हवाएं, बाहर निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल