MP Viral Video: मध्य प्रदेश बीजेपी विधायक संजय पाठक (MP BJP MLA Sanjay Pathak) के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक पुत्र दोस्तों के साथ तलवार से केक काटते हुए नजर आ रहा है. संजय पाठक कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से बीजेपी विधायक हैं. विधायक पुत्र यश पाठक (Yash Pathak) गुरुवार 2 मार्च को कटनी से नागपुर जा रहा था.
जबलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दोस्त और समर्थक जन्मदिन मनाने पहुंच गए. लक्जरी कार के बोनट पर केक सजाकर यश पाठक को माला पहनाई गई. जन्मदिन को शानदार बनाने के लिए ढोल की भी व्यवस्था की गई. बैकग्राउंड में ढोल की आवाज को सुना जा सकता है. एक समर्थक ने यश पाठक के हाथ में तलवार पकड़ा दी.
विधायक पुत्र ने तलवार से सरेआम काटा केट
विधायक पुत्र ने जबलपुर-नागपुर हाईवे पर तलवार से केक काटा. जन्मदिन के जश्न का फेसबुक लाइव भी किया गया. केक को विधायक पुत्र ने खुद खाया और समर्थकों को भी खिलाया. नागपुर में फ्लाइट पकड़ने के लिए कम समय की दुहाई देते हुए यश पाठक आगे बढ़ गया. जाते-जाते उसने होली बाद कटनी यूथ फेस्टिवल में शामिल होने का समर्थकों को न्योता दिया. कटनी यूथ फेस्टिवल यश पाठक की तरफ से हर साल आयोजित किया जाता है.
बताया जाता है कि यश पाठक का जन्मदिन 5 मार्च को है. उसके समर्थक एक मार्च से ही जन्मदिन का जश्न मनाने लगते हैं. वायरल वीडियो पर पक्ष जानने के लिए पूर्व मंत्री संजय पाठक से संपर्क नहीं हो सका.
समर्थकों ने चार दिन पहले मनाया जन्मदिन
विधायक संजय पाठक मध्य प्रदेश के सबसे रईस माने जाते हैं. उनके पास खुद का चार्टर प्लेन है. उनकी कटनी-जबलपुर सहित कई जिलों में आयरन, बॉक्साइट और मिनरल्स की माइंस है. उनका होटल और स्कूल का भी बड़ा कारोबार है. संजय पाठक की विदेशों में भी माइंस और संपत्तियां बताई जाती हैं. उनके पिता सत्येंद्र पाठक कभी दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री हुआ करते थे. संजय पाठक ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी.
बाद में उन्होंने पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया. पिछले दो बार से संजय पाठक बीजेपी के विधायक हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले कार्यकाल में मंत्री भी बनाया था. राजनीतिक दांवपेच के चक्कर में शिवराज का करीबी होने का भी फायदा नहीं मिला. संजय पाठक शिवराज मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने में नाकाम रहे. उनका विवादों से नाता जुड़ता रहा है.