'रेपिस्ट को सरेआम दी जाए फांसी, चील-कौवे शव नोंच-नोंच कर खाएं', BJP विधायक उषा ठाकुर की मांग
MP Rape Case: मध्य प्रदेश में बच्चियों के साथ हैवानियत की घटनाओं ने लोगों परेशान कर दिया है. आम लोगों के साथ अब जनप्रतिनिधि भी आरोपी को सख्त सजा दिये जाने की मांग करने लगे हैं.
MP News: मध्य प्रदेश में बच्चियों से यौन उत्पीड़न के मामले थम नहीं रहे हैं. बढ़ती घटनाओं से आम लोगों के जनप्रतिनिधियों में जबरदस्त आक्रोश है. बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का बच्चियों से रेप की घटना पर गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने रेपिस्टों के लिए तालीबानी सजा की मांग की है.
उन्होंने कहा कि रेप के आरोपी को चौराहे पर लटका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा आरोपी को सरेआम फांसी पर लटकाने के बाद शव का अंतिम संस्कार भी नहीं करना चाहिए, ताकि शव को चील कौवे नोच नोच कर खायें.
बीजेपी विधायक कहा कि सख्त सजा को देखकर अपराधी बच्चियों पर हाथ डालने की भी हिमाकत नहीं करेंगे. भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मासूम बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं. घटना को समाज का नैतिक उत्थान ही रोक सकता है. बता दें कि बीते दिनों राजधानी भोपाल, हरदा सहित अनेक शहरों में नाबालिग मासूम से रेप और छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं. घटना से लोग जबरदस्त गुस्से में हैं. ऐसे में रेपिस्टों के लिए बीजेपी विधायक ने तालीबानी सजा की मांग की है.
रेपिस्ट के लिए बीजेपी विधायक ने मांगी तालिबानी सजा
खजूरी सड़क थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. आरोपी ने तीन दिन बंधक बनाए रखा. आरोपी के चाचा नाबालिग पर गांजा बेचने का दबाव बना रहे थे. इंकार करने पर मारपीट की गयी और चाचा-भतीजे ने रेप किया. बाद में पीड़िता को हलालपुर बस स्टैंड के पास छोडक़र फरार हो गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चाचा-भतीजे की तलाश शुरू कर दी है. कोलार क्षेत्र में नाती-पोतों के साथ रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दिन दहाड़े रेप का मामला सामने आया है.
आरोपी महिला को घर से निर्माणाधीन बिल्डिंग में खींचकर ले गया और घटना को अंजाम दिया. बुजुर्ग महिला को बताने पर जान से मारने की भी धमकी देकर आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि सीसीटीवी फुटैज देखने के बाद स्वर्ण जयंती पार्क से आरोपी दीपक जाटव को गिरफ्तार किया है. आरोपी दीपक पर पूर्व में भी मारपीट और चोरी के अपराध दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-
पैरालंपिक खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये! CM मोहन यादव सरकार का बड़ा ऐलान