MP News: राजनीति में नेताओं के बयान और उसके रिएक्शन हमेशा ही चर्चा का विषय रहते हैं. ख़ास कर मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं का व्यवहार तो मानो अलग ही स्तर पर पहुंच चुका है. कुछ दिन पहले भिंड के मेहगांव से विधायक और प्रदेश के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने जातिवाद को लेकर सार्वजनिक मंच से बयान दिया था तो वहीं अब मेहगांव जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष बीजेपी नेता शैलेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा नव नियुक्त बीजेपी के ज़िला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया के घोर अपमान की तस्वीरें वायरल हुई हैं. जिनमें जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ज़िला अध्यक्ष का पोस्टर तोड़कर उस पर पेशाब करते नज़र आ रहे हैं.


दरअसल बीजेपी ने हाल ही में फेर बदल करते हुए देवेंद्र सिंह नरवरिया को भिंड जिले के अध्यक्ष बनाया था. बुधवार को उनका प्रथम ज़िला आगमन था मालनपुर, गोहद, मेहगांव रास्ते में जगह जगह स्वागत भी हुआ लेकिन देर रात मेहंगाव जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा बीजेपी ज़िला अध्यक्ष का अपमान करते कैमरा में क़ैद हुए. वे टोल प्लाज़ा पर अपनी कार से उतरे जहां बीजेपी के नवनियुक्त ज़िला अध्यक्ष का स्वागत बैनर लगा हुआ था. 



जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भदौरिया ने पहले उस बैनर तो तोड़ा फिर ज़मीन पर पटका शैलेंद्र सिंह भदौरिया यहीं नहीं रुके उन्होंने पोस्टर को ज़मीन पर फेंकने के बाद उस पर पेशाब भी किया. इस अपमान के पीछे की वजह जातिवादी टीस है या गुटबाज़ी कहना मुश्किल है लेकिन उनकी ये हरकतें टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में ज़रूर कैद हो गयीं जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.


वहीं मामले को लेकर फोन पर हुई बातचीत में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का कहना है कि उनकी गाड़ी बैनर से टकरा गयी थी इसलिए उन्होंने सिर्फ़ बैनर को उठाकर अलग रख दिया था. हालांकि अब वे अपनी सफाई में कुछ भी बोले लेकिन सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई तस्वीरें उनके बयान की हक़ीक़त खुद बयां कर रही हैं.


ग़ौरतलब है कि इस तरह सुर्ख़ियों में आने वाले पहले नेता नहीं है. इससे पहले राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने क्षत्रिय समाज के दशहरा मिलन समारोह में सार्वजनिक मंच से कहा था कि चम्बल में राजनीतिक दृष्टि से क्षत्रिय समाज का कब्जा बढ़ा है. उन्होंने दूसरी जातियों द्वारा क्षत्रिय समाज को दबाकर रखने के आरोप भी लगाए थे.


वहीं बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने भी दशहरे के दिन लहार नगर में कार्यक्रम के दौरान जनता के बीच बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष को लेकर टिप्पणी की थी उन्होंने कहा था ''हर बार प्रयास करते हैं लेकिन रावण मरता ही नहीं है.'' 


इसे भी पढ़ें:


Jabalpur News: जबलपुर में रोंगटे खड़े करने वाली घटना, महिला के शव को ब्लेड से चीरकर पेट से निकाला बच्चा