MP BJP President News: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जिला अध्यक्षों की घोषणा करना शुरू कर दी है. सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के गढ़ माने जाने वाले जिलों के अध्यक्षों की घोषणा हो रही है. इसी कड़ी में विदिशा और उज्जैन के जिला अध्यक्ष के नाम सामने आ गए हैं.
यह गलत नहीं कहा जाता है कि जिसकी सत्ता होती है, उस पार्टी के लिए शहर और जिला अध्यक्षों का नाम तय करना कठिन होता है. भारतीय जनता पार्टी में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. यह कहा जा रहा था कि 15 जनवरी तक भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम सामने आ जाएगा, लेकिन अभी जिला अध्यक्ष के नाम सामने आने में भी काफी इंतजार देखने को मिल रहा है.
मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के क्षेत्र में नियुक्ति
इसी कड़ी में बीजेपी द्वारा ऐसे स्थानों पर शहर और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही है, जो लंबे समय से बीजेपी के गढ़ माने जाते हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर उज्जैन में जिला अध्यक्ष की घोषणा हो गई है.
सीएम के करीबी माने जाने वाले संजय अग्रवाल को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. वर्तमान में वे भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री थे. इसी प्रकार विदिशा में महाराज सिंह दांगी को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.
मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में घोषणा
विदिशा पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का क्षेत्र है. अब यह माना जा रहा है कि एक-दो दिनों में पूरे मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्षों के नाम सामने आ जाएंगे. प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी में योग्य दावेदारों की संख्या काफी अधिक होती है, इसलिए चयन में थोड़ा वक्त जरूर लग जाता है.
मध्य प्रदेश में होने वाली है शराबबंदी? मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद दिया बड़ा बयान