MP Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) द्वारा कार्यकर्ताओं को दिए नारे 'नया साल नई सरकार' पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि सपने देखने में हर्ज ही क्या है. प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि देखिये सपने कोई भी देख सकता है और सपने देखने में बुराई भी नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा सरकार किसकी बनेगी ये तो प्रदेश की जनता तय करती है.


'मुंगेरीलाल के हसीन सपने सब देखते हैं'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 'प्रदेश की जनता ने इस मध्य प्रदेश के अंदर जब कमल नाथ जी की सरकार अपदस्थ कर दी थी. त्रावस्था के दौर के कारण तो 28 विधानसभा के उपचुनाव थे, तब जनता ने कांग्रेस को कमलनाथ जी को दिग्विजय सिंह जी को आइना दिखा दिया था कि मध्य प्रदेश की जनता क्या चाहती है. जब-जब चुनाव होते हैं तब-तब जनता उन्हें आइना दिखा देती है, लेकिन मुंगेरीलाल के हसीन सपने अगर नए वर्ष पर भी वो देख रहे हैं तो इसमें कोई गलत नहीं है, सपने तो कोई भी देख सकता है.'


कमलनाथ ने दिया यह नारा
नए साल में कांग्रेस ने कमलनाथ सरकार के रूप में नई सरकार का नारा दिया है. कांग्रेसी ये मानकर चल रहे हैं कि इस साल मध्य प्रदेश में होने वाले चुनावों में वे अपनी सरकार बनाने में कामयाब होंगे. कांग्रेसियों ने साल के पहले दिन संकल्प पद यात्रा निकाली. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी जिलों में सरकार बनाने को लेकर संकल्प पदयात्रा निकालने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कांग्रेसियों को ये भी कहा गया है कि वे सोशल मीडिया पर अपनी डीपी में 'नया साल नई सरकार' का लोगो लगाएं.


बता दें, एमपी में जगह-जगह कांग्रेस ने पोस्टर लगाया है, जिसमें कमलनाथ की तस्वीर के नीचे 'भावी मुख्यमंत्री' लिखा है. कई पोस्टर्स पर 'एमपी की पुकार, कमलनाथ सरकार' तो कइयों पर 'नए संकल्पों के साथ, साथ-साथ चलेंगे आस्था और विकास, आ रही है कमलनाथ सरकार' लिका है.


यह भी पढ़ें: MP: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री का वीडियो वायरल, दतिया में हॉकरों के साथ साइकिल चलाते दिखे नरोत्तम मिश्रा