MP News: अगले साल 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनावों (MP Assemly Election) से पहले बीजेपी (BJP) अलर्ट मोड पर आ गई है. इसकी बानगी शुक्रवार की शाम देखने को मिली. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) ने संगठन में फेरबदल करते हुए चार जिलों के नए अध्यक्षों को कमान सौंप दी है. प्रदेश कार्यालय प्रभारी और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने चार बीजेपी जिलाध्यक्ष नए नियुक्त किए हैं. झाबुआ, अलीराजपुर सिंगरौली और शाजापुर बीजेपी जिलाध्यक्षों को हटाने का कारण खराब प्रदर्शन बताया गया. पत्र के मुताबिक अलीराजपुर जिले की कमान संतोष परवाल मक्कू को सौंपी गई है.
फिर बदले चार जिलों के बीजेपी अध्यक्ष
संतोष परवाल मक्कू अलीराजपुर जिले के बीजेपी अध्यक्ष बनाए गए हैं. सिंगरौली बीजेपी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी रामसुमिरन गुप्ता संभालेंगे. झाबुआ में बीजेपी के जिलाध्यक्ष पद पर भानू भूरिया की तैनाती की गई है. शाजापुर बीजेपी जिलाध्यक्ष की कमान अशोक नायक को सौंपी गई है. सूत्रों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन में बदलाव किए जा रहे हैं. निष्क्रिय जिलाध्यक्षों को हटाकर नए चेहरे को मौका दिया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी संगठन में कसावट का दौर जारी है.
Watch: 'मेरे 30 हजार बकाया दे दो विधायक जी...' चाय वाले ने बीच सड़क पर BJP MLA को घेरा
आनेवाले दिनों में किसका कटेगा पत्ता?
आनेवाले दिनों में और भी बीजेपी जिलाध्यक्षों पर गाज गरने वाली है. कार्यकाल में ठीक ढंग से पद की जिम्मेदारी नहीं निभानेवाले बीजेपी जिलाध्यक्षों को भी हटाने की तैयारी है. आपको बता दें कि 1 अक्टूबर को भोपाल के नजदीक रातापानी अभ्यारण्य में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई थी. मिशन 2023 पर रणनीति बनाने के लिए बुलाई गई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम शिवराज सिंह चौहान और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शामिल थे.