Budhni Assembly By Election 2024: पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुदनी में उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के साथ ही नाराजगी का दौर भी शुरू हो गया है. टिकट नहीं मिलने की वजह से पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत नाराज नजर आ रहे हैं. उनकी नाराजगी का असर सोमवार (21 अक्टूबर) को देखने को भी मिला, जब वह भोपाल में आयोजित मीटिंग शामिल नहीं हुए.
बता दें कि बुदनी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल स्थित बंगले पर बुदनी विधानसभा के बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की थी.
कौन-कौन बैठक में हुए शामिल?
इस बैठक में बुदनी विधानसभा से प्रत्याशी रमाकांत भार्गव, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी सहित तमाम नेता शामिल हुए थे, लेकिन इस बैठक में पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजूपत नहीं पहुंचे. उनकी गैरमौजूदगी चर्चा का कारण भी रही.
राजेन्द्र सिंह समर्थकों ने बुलाई मीटिंग
बीजेपी से प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद बुदनी से पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत और पूर्व मंडी अध्यक्ष रेहटी आशाराम यादव के संयुक्त समर्थकों द्वारा आज चुनाव संबंधी एक बैठक बुलाई है. बैठक दोपहर 3 बजे सर्व मंगलम पैलेस भैरुंदा में रखी गई है.
पूर्व सीएम के लिए छोड़ी थी सीट
पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अपनी सीट छोड़ी थी. दरअसल, सांसद रहते शिवराज सिंह चौहान जब पहली बार मध्य प्रदेश के सीएम बने थे, तब बुदनी से तत्कालीन विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत ने अपनी सीट खाली करके उन्हें दी, जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान लगातार पांच बार बुदनी विधानसभा सीट से विधायक रहे.
इस उपचुनाव में राजेन्द्र सिंह राजपूत भी प्रबल दावेदार थे, लेकिन उनके स्थान पर पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया गया है, जिससे कहीं न कहीं राजेन्द्र सिंह राजपूत के समर्थकों में नाराजगी भी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बढ़ी ठंड, कई जिलों में 18 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानें आपके जिले का हाल