MP News: गुजरात, हिमाचल प्रदेश और एमसीडी चुनाव संपन्न होने के तत्काल बाद बीजेपी  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुट गई है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने की रणनीति बनाने मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता  शनिवार को कटनी में एक-दूसरे से मुखातिब होंगे. दरअसल, कटनी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रदेश कार्यसमिति बैठक हो रही है. कटनी के निर्मल सत्य गार्डन में आयोजित 5 सत्रों की बैठक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. कहा जा रहा है कि बैठक में विंध्य इलाके में पार्टी के भीतर पनप रहे असंतोष पर विशेष चर्चा की जाएगी.


बैठक में शामिल होने कटनी पहुंचे दिग्गज नेता 
कटनी में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश,राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द, केंद्रीय मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल के साथ सहित सम्पूर्ण कार्यकारणी मौजूद रहेगी. बीजेपी विधायक संजय पाठक के मुताबिक सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ, प्रकल्प, विभाग के संयोजक, जिलों के अध्यक्ष तथा जिला प्रभारी सहित करीब 220 पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे.


संगठन की मजबूती पर रहेगा जोर 
एमपी के कटनी में कार्यसमिति की बैठक के दौरान प्रदेश में संपन्न हुए पार्टी के कार्यक्रमों, सभी मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग एवं बिरसा मुंडा जयंती से टंट्या मामा बलिदान दिवस तक आयोजन व गौरव यात्रा की समीक्षा होगी. साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा होगी. इसमें विधानसभा स्तर पर संपन्न हो चुके ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग की समीक्षा होगी. बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने बताया कि 18 दिसंबर से नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाएगा. प्रदेश के 38 जिलों में नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होंगे, जिसमें पांच विषयों पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.


दिग्गज नेता दिल्ली प्रस्ताव पर करेंगे चर्चा 
बीजेपी एमपी के महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पहचान एक उत्कृष्ठ बूथ प्रबंधन करने वाले संगठन के रूप में होती है. पार्टी का नेटवर्क बूथ स्तर तक फैला हुआ है.यह नेटवर्क और मजबूत हो, उसके लिए बूथ के पन्ना प्रभारी एवं पन्ना समिति गठन को लेकर एक दिवसीय बैठक में चर्चा होगी. साथ ही दिल्ली में संपन्न हुई राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में तय हुए कार्यक्रमों को प्रदेश में आयोजित करने की रूपरेखा बनेगी. भाजपा के सभी पदाधिकारी लगातार प्रवास करते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने संगठन एप के माध्यम से पदाधिकारियों के प्रवास की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है.एक दिवसीय बैठक में पदाधिकारियों के प्रवास को लेकर भी चर्चा होगी.


यह भी पढ़ें: MP News: महिला ने मंत्री को कहा बलात्कारी, फिर बयान से पलटी, अब कांग्रेस ने की ये मांग