Singrauli News: एक तरफ जहां मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर पूरे राज्य भर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष एक बाइक रैली (Bike Rally) के दौरान यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. मामला सिंगरौली (Singrauli) जिले कहा है जहां शनिवार को एक रैली के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद बीडी शर्मा (BD Sharma) बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिखे. 


प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
बीडी शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी बिना हेलमेट बुलेट चलाते तस्वीर साझा की है. हैलानी की बात ये है कि इस तस्वीर में जितने भी नेता व कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं, उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था.


पार्टी के ही नेता करा रहे सरकार की किरकिरी
सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार इन दिनों काफी गंभीर नजर आ रही है. हर चौक चौराहे पर बैनर पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, पोस्टरों में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रैफिक नियम का पालन करने की अपील करते नजर आ रहे हैं,  लेकिन पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही यातायात के नियमों का उल्लंघन कर पार्टी की किरकिरी करा रहे हैं. सिंगरौली जिले में शनिवार को ऐसा ही नजरा देखने को मिला, जहां एक रैली के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल पर रैली करते नजर आए. रैली में किसी भी कार्यकर्ता ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. इस पूरे कार्यक्रम का फोटो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ें:


MP News: नरयावली सीएम राइज स्कूल में शिक्षिका ने स्कूल के बाबू को जड़े थप्पड़! वीडियो वायरल, प्रशासन ने दिये जांच के आदेश


Indore News: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में युवक ने काटा अपना गला, बचाने में पिता भी हुए जख्मी