Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) गुरुवार (29 अगस्त) को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के सिलसिले में सीहोर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान वीडी शर्मा ने कोलकाता में महिला डॉक्टर का रेप और मर्डर की घटना को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला है.
वीडी शर्मा ने कहा कि "पश्चिम बंगाल में गुंडों और अराजकता का दौर चल रहा है. आंदोलन करने पर टीएमसी के गुंडे गोली चलाते हैं, राष्ट्रपति भी पश्चिम बंगाल की घटना से आहत हैं. इसके बावजूद विपक्ष झूठ, छल, कपट की राजनीति कर रहा है, लेकिन देश का जनमानस अब इसे भली-भांति समझ चुका है."
BJP की सदस्यता अभियान को लेकर क्या बोले वीडी शर्मा?
वहीं वीडी शर्मा ने बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि प्रदेश में हमारा लक्ष्य डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का है. हम प्रयास कर रहे हैं कि हम पूरे देश में सबसे अधिक सदस्य बनाकर प्रथम रहें. वीडी शर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण, विकास और जनहितैषी नीतियों ने आज देश का हर समाज वर्ग प्रभावित है. प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी को वोट देने वाले लोगों को पार्टी का सदस्य बनाएं.
बीजेपी कार्यकर्ता 31 अगस्त को बूथ पर आयोजित कार्यशालाओं में शामिल हों और रणनीति बनाकर घर-घर संपर्क कर अधिक से अधिक सदस्य बनाएं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत बूथ का कार्यकर्ता और बूथ समिति होती है. देश के गृहमंत्री अमित शाह पहले अहमदाबाद में एक बूथ के अध्यक्ष रहे हैं. आप सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर कम से कम 200 सदस्य बनाएं और जिले को मिले लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाकर प्रदेश में इतिहास रचें.
ये भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर सचिन पायलट की आई प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात