Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली भगवान की प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. घर-घर पहुंचकर पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. अब इसी सिलसिला में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा अपने समर्थकों के साथ पन्ना स्थित भगवान जुगल किशोर के मंदिर पहुंचे, जहां भगवान के मंदिर में पीले चावल रखकर भगवान को आमंत्रण दिया. 


कार्यक्रम के दौरान पन्ना में कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा के दौरान अयोध्या से आए अक्षत से भरे कलश प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा अपने सिर पर रखकर चल रहे थे. कलश यात्रा के बाद संबोधित करते हुए वीडी शर्मा न कहा कि भगवान जुगल किशोर को आमंत्रण देने के बाद पन्ना के स्थानीय नागरिकों को भी सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने आमंत्रण दिए. 


'बलिदान के बाद होगी रामलाल की मूर्ति की प्रतिस्थापना'
वीडी शर्मा ने कहा कि दुनिया और भारत का इतिहास बनने वाला है. 500 वर्षों के इंतजार के बाद लाखों लोगों के बलिदान के बाद रामलाल की मूर्ति की प्रतिस्थापना होगी. वीडी शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को प्रति प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूज्य सरसंघचालक मोहन भागवत जी वहां उपस्थित होंगे. 


घर-घर जाकर देंगे आमंत्रण
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम सब लोग हमारे सभी पन्ना के नागरिकए सभी समाज के लोग आज जुगल किशोर भगवान को भी हम आमंत्रण देने के लिए आए हैं कि महाराज आप भी आइए और पधारिए क्योंकि भगवान के आशीर्वाद से ही सब हो रहा है. आज पन्ना में यहां से शुरुआत हुई है और सभी समाज को सभी लोगों को अयोध्या का आमंत्रण भी देंगे और 22 जनवरी को घर.घर में राम ज्योति जलाकर दिवाली मनाएंगे.


ये भी पढ़ें: Indore Accident: इंदौर में बेकाबू स्कूल बस के धक्के से बाइक सवार की मौत, बिजली के खंभे से जा टकराई