Vikas Yatra: विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास प्रभारी मंत्री करेंगे, इंदौर सांसद ने दी जानकारी
MP News: इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम भी आयोजित होगा. विधानसभा के सभी वार्डों में भी हितग्राहियों का सम्मेलन किया जाएगा.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विकास यात्रा (Vikas Yatra) अब पांच फरवरी को संत रविदास जयंती (Ravidas Jayanti 2023) से शुरू होगी. 20 फरवरी तक चलनेवाली यात्रा को प्रभारी मंत्री आवश्यकता अनुसार पांच दिन यानी 25 फरवरी तक बढ़ा सकेंगे. इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी (Indore BJP MP Shankar Lalwani) ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी. प्रेस वार्ता का आयोजन इंदौर बीजेपी कार्यालय में हुआ. उन्होंने बताया कि इंदौर में विकास यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विकास यात्रा के दौरान लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा. सभी ग्राम पंचायतों में हितग्राही सम्मेलन होंगे. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में चिन्हित हितग्राहियों लाभ वितरण किया जाएगा.
कल से शुरू होगी बीजेपी की विकास यात्रा
लाभार्थियों से चर्चा कर योजनाओं की जानकारी ली जाएगी. विधानसभा के सभी वार्डों में भी हितग्राहियों का सम्मेलन किया जाएगा. विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास प्रभारी मंत्री करेंगे. मंत्री जिला मुख्यालय और विकासखंड मुख्यालयों के दौरे पर रहेंगे. विकास यात्रा के दौरान जन संवाद किया जाएगा. जन संवाद में शिक्षण संस्थाओं, छात्रावासों, आंगनबाड़ी, विद्युत और पेयजल व्यवस्था, जल जीवन मिशन के कामों का निरीक्षण भी होगा. आपको बता दें कि बीजेपी की विकास यात्रा पहले एक फरवरी से निकलनेवाली थी. साल के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.
जनता का मूड टटोलेगी शिवराज सरकार
विकास यात्रा के जरिए शिवराज सरकार जनता का मूड टटोलेगी. लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों की सूची पहले ही तैयार रहेगी. विकास यात्रा के दौरान जनता की समस्याओं को सुनकर समाधान किया जाएगा. राज्य सरकार की अलग-अलग योजनाओं का प्रचार प्रसार भी यात्रा के दौरान बीजेपी नेता करेंगे. माना जा रहा है कि विकास यात्रा के बहाने शिवराज सरकार मिशन 2023 को धार देगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) विकास यात्रा को कर्मकांड नहीं बल्कि जनता की जिंदगी बदलने का महाभियान बता चुके हैं.