BJP Vikas Yatra: मध्य प्रदेश में 5 फरवरी से शुरु हुई बीजेपी की विकास यात्रा का समापन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में होने जा रहा है. समापन समारोह में सीएम शिवराज भी शामिल होंगे. समापन कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री की बुधनी विधानसभा के बकतरा गांव में होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 फरवरी को दोपहर 1.15 पर झाबुआ से प्रस्थान कर दोपहर 2.40 पर बकतरा पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां विकास यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शाम 5.15 बजे बकतरा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे. बता दें कि संत रविदास जयंती पांच फरवरी से मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा विकास यात्रा की शुरुआत की गई थी. इस यात्रा का 26 फरवरी को समापन है.
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की अहम यात्रा
विकास यात्रा के जरिये सरकार गांव-गांव और वार्डों तक पहुंची. सरकार ने जहां जमीनी हालात की नब्ज टटोली. वहीं, आमजन के सामने आ रही समस्याओं के निदान के प्रयास भी किए. एमपी में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पूर्व सरकार की यह यात्रा काफी अहम साबित हुई.
भिंड से शुरुआत, सीहोर में समापन
बता दें कि पांच फरवरी को भिंड जिले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास यात्रा की शुरुआत की थी और इसका समापन सीहोर जिले में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ही होने जा रहा है. प्रदेश भर में निकाली गई विकास यात्रा में सरकार से लेकर निर्वाचित प्रतिनिधि और सरकारी महकमा सक्रिय रहा. हालांकि विकास यात्रा को प्रदेश के कई जिले व गांवों में विरोध का भी सामना करना पड़ा है.
विकास यात्रा में बताई गईं सरकार की योजनाएं
विकास यात्रा के दौरान विधायक, सांसद और मंत्रियों ने एमपी की सरकार द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पांच मार्च से शुरू की जा रही लाडली बहना योजना सहित बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन, छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न सहित अनेक योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गई.
यह भी पढ़ें: MP Weather Today: मध्य प्रदेश में गर्मी करेगी परेशान, लगातार बढ़ रहा तापमान, जानिए-आज कैसा रहेगा मौसम