Sidhi: मध्य प्रदेश में इन दिनों बीजेपी की विकास यात्रा चल रही है. इसी विकास यात्रा में एक बेहद दुखद खबर सीधी जिले से सामने आई है.  शुक्रवार (28 जुलाई) को करीब शाम 5 बजे सीधी जिले के गांधी ग्राम में विकास यात्रा की सभा आयोजित की गई थी. सभा में ग्रामीण सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. विकास कार्यों को लेकर नेताजी मंच पर भाषण दे रहे थे, उसी दौरान मौसम का मिजाज बदल गया, तेज आंधी और बारिश की वजह से पंडाल का पाइप धस कर गिर गया. जिसकी चपेट में एक बुजुर्ग व्यक्ति आकर घायल हो गए, आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


बताया जा रहा है कि शुक्रवार (28 जुलाई) को रामचरण बैगा उम्र 70 वर्ष अपने गांव मे शिवराज सरकार की विकास यात्रा में नेताजी का भाषण सुनने के लिए गये हुए थे. पंडाल में बैठकर नेताजी का भाषण सुन रहे थे, उसी दौरान तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने ऐसा कोहराम मचाया कि पंडाल में अफरा तफरी का मच गई. पंडाल का पाइप रामचरण बैगा के ऊपर गिर गया, जिस वजह वह गंभीर रुप से घायल हो गए. वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा


शनिवार (29 जुलाई) को मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि हम लोग विधायक के कार्यक्रम में गये थे. कार्यक्रम के दौरान इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी सीधी विधायक केदार शुक्ला ने मृतक के परिजनों से मिलना उचित नहीं समझा. इसी बात से खफा होकर मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके गृह ग्राम में भेज दिया. जिला कलेक्टर साकेत मालवीय ने मृतक के परिजनों को 10 हजार दाह संस्कार के लिए और 4 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से देने का आश्वासन दिया है.


ये भी पढ़ें: MP Tiger News: मध्य प्रदेश 785 बाघों के साथ बना 'टाइगर स्टेट,' सीएम शिवराज ने दिया ये संदेश