Bhopal News: भारतीय जनता पार्टी राजधानी भोपाल में एक बड़ा आयोजन कराने जा रही है. यह आयोजन महिला अधिवेशन है. इस अधिवेशन में उत्तर भारत राज्यों की बीजेपी महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. चर्चा है कि इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं.
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नरोलिया के अनुसार इस अधिवेशन में उत्तर भारत के सभी राज्यों की महिला कार्यकर्ता शामिल होंगी. जानकारी के अनुसार यह अधिवेशन फरवरी महीने में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तारीख और स्थान अभी तय नहीं हुआ है, फिलहाल आयोजन की तारीख निर्धारित नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हो सकती हैं.
महिलाओं से जुड़ा आगामी विजन होगा साझा
बता दें कि इस आयोजन के माध्यम से बीजेपी लोकसभा की सशक्त तैयारियों में जुट गई है. हाल में ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश में महिला मतदाताओं का बीजेपी को खासतौर से आशीर्वाद मिला और बीजेपी ने मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल की. इसी के चलते यह अधिवेशन राजधानी भोपाल में किया जा रहा है.
सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का करेगी प्रचार
बता दें कि बीजेपी ने देश में महिला राजनीतिक भागीदारी के लिए पारित किए गए महिला आरक्षण बिल को लोकसभा चुनाव में महिलाओं के बीच पहुंचाने का ऐलान किया है. महिलाओं के लिए आरक्षित होने वाली सीटों के परिसीमन के बाद, बीजेपी महिलाओं के राजनीतिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का प्रचार करेगी. इसके साथ ही बीजेपी इस अधिवेशन में महिलाओं के लिए आगामी विजन को साझा करेगी. इस अधिवेशन के माध्यम से बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के महिला वोटरों को साधने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें: MP News: 'बेनुगाह पिता को 12 वर्ष जेल में...', HC ने रद्द की बेटी से रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा