MP BJP Women MLA: मध्य प्रदेश की सियासत में अब तक प्रमुख दोनों ही पार्टी बीजेपी और कांग्रेस की ओर से पुरुष जनप्रतिनिधि ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे, लेकिन अब बीजेपी की महिला नेता भी इस दौड़ में शामिल हो रही हैं. एमपी बीजेपी की तीन महिला नेता अपने तीखे तेवरों से सुर्खियों में हैं. एक ओर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर लोगों को चाकू रखने की सलाह दे रही हैं, तो दूसरी तरफ संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर शस्त्र लाइसेंस रखने को कह रही हैं. 


इतना ही नहीं, तीसरा बयान एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती का आया है, जिनका कहना है कि 'मैं ये नहीं कहूंगी कि आप बीजेपी को वोट दीजिए.'


जानें क्या कहा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने?
हाल ही में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह यह कहती नजर आ रही हैं कि अपने घरों में हथियार रखें. कुछ नहीं तो सब्जियां काटने के लिए जिस चाकू का इस्तेमाल करते हैं, उसकी धार तेज होनी चाहिए. पता नहीं क्या स्थिति पैदा हो जाए. अगर कोई हमारे घर में घुसपैठ करता है और हम पर हमला करता है, तो मुंहतोड़ जवाब देना हमारा अधिकार है. 


बता दें कि कर्नाटक के शिवमोगा में आयोजित हिन्दू जागरण वैदिक के दक्षिण क्षेत्र वार्षिक सम्मेलन को सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर संबोधित कर रही थीं, जब उन्होंने यह बयान दिया था.


लोधी समाज से बीजेपी को वोट देने को नहीं कहेंगी उमा भारती
इधर बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह कहती नजर आ रही हैं कि 'मैं चुनाव में आऊंगी, मंच से संबोधित करुंगी, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी की लोधियों तुम बीजेपी को वोट करो. मैं सभी से कहती हूं कि तुम भाजपा को वोट करो, क्योंकि मैं तो अपनी पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं. लेकिन मैं आपसे थोड़ी अपेक्षा करूंगी कि आप पार्टी के निष्ठावान सिपाही होंगे.'


उमा भारती ने आगे कहा, 'अब आपको अपने आसपास के हित देखना है. क्योंकि अगर आप पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है, यदि आप पार्टी के वोट नहीं है तो  तो आपको सारी चीजों को देखकर ही अपने बारे में फैसला करना है. यह मानकर चलिए कि प्यार के बंधन में तो हम बंधे हुए हैं, लेकिन राजनीतिक बंधन से मेरी तरफ से तो मेरी तरफ से पूरी तरह से आजाद हैं.'


मंत्री उषा ठाकुर का निवेदन, 'सभी लें शस्त्र लाइसेंस'
वहीं, मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सभी से अपील कर रही हैं कि आर्म्स लाइसेंस जरूर रखें. हालांकि, उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कोई भी शस्त्र का गलत इस्तेमाल न करे. शस्त्र का इस्तेमाल केवल आत्मरक्षा के लिए होगा. 


मंत्री उषा ठाकुर ने कहा, 'शस्त्र लाइसेंस लेना जरूरी है. हम कुर्सी-टेबल लेते हैं, लेकिन शस्त्र लाइसेंस क्यों नहीं लेते. संघ ने हमें लाठी रखना तो सिखाया है. हमें शस्त्र लाइसेंस भी लेना चाहिए.' बता दें, प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित 'स्वाधीनता आंदोलन का विमर्श तब और अब' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होने आई थीं. तभी उन्होंने प्रदेशवासियों को यह सलाह दी है.


यह भी पढ़ें: MP Election: कमलनाथ फिर लगा रहे वादों की झड़ी, अब बुजुर्गों को दिलाया भरोसा, बोले- 'सरकार आई तो...'