मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित होने की तारीख आ गई है. बोर्ड के मुताबिक 29 अप्रैल की दोपहर 1 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित कर दिए जाएंगे. दोनों परीक्षाओं में इस साल करीब 20 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे.
उल्लेखनीय है कि मार्च महीने में मध्य प्रदेश की बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गई थीं. दो साल पहले कोरोना के चलते परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी थीं. इस बार विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित थे. शिक्षा विभाग ने बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम की तारीख घोषित कर दी है. इसके मुताबिक 29 अप्रैल की दोपहर 1 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो जाएंगे.
परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए विद्यार्थी mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर जाकर पता कर सकते हैं. शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही यह जानकारी दे दी गई थी कि जब भी परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे, उसकी तारीख पहले से ही ऐलान कर दी जाएगी.
एमपी बोर्ड के रिजल्ट आने की तारीख की घोषणा से बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी काफी खुश है. शिक्षक पंकज चांदौलकर के मुताबिक अभी तक सीबीएसई की परीक्षाएं भी शुरू नहीं हुई हैं और एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम समय पर आ गए हैं. यह विद्यार्थियों के लिए हर्ष का विषय है. वहीं अजय नाम के एक विद्यार्थी ने बताया कि इस बार विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें
Watch: अंदर से ऐसा दिखता है उज्जैन का महाकाल कॉरिडोर, जून में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन