Indore News: इंदौर की प्राची गढ़वाल आज समूचे मध्य प्रदेश में चर्चा में है. जबसे मध्य प्रदेश बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट (MP Board 10th Result 2023) घोषित हुआ है, प्राची गढवाल (Prachi Garhwal) का नाम हर जुबान पर है. आइए जानते हैं आखिर क्या है प्राची का सक्सेस मंत्रा. प्राची का सपना आईआईटी में पढ़ने का है. 


लगन से पढ़ाई करना जरूरी है
मध्य प्रदेश में 10वीं क्लास में 493 अंक लाकर सेकेंड टॉपर रही प्राची गढ़वाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया. प्राची ने एबीपी न्यूज़ से कहा,''मैनें चार से आठ घंटे की पढ़ाई का रोटेशन बनाकर रखा.इससे मुझे काफी मदद मिली.'' सोशल मीडिया को लेकर प्राची ने कहा कि मोबाइल का उपयोग करें लेकिन ज्यादा नहीं. प्राची का मानना है कि फोकस और स्ट्रेस फ्री होकर पढ़ें तो सफलता आसानी से मिलेगी. इधर प्राची की मां ने कहा कि उसकी पढ़ाई काफी मन लगाकर की. वो पढाई में किसी प्रकार का व्यवधान पसंद नहीं करती है.


आईआईटी करना चाहती है प्राची
प्राची गढ़वाल ने कहा कि वे अब पीसीएम (फीजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ) लेकर भविष्य में आईआईटी में पढ़ाई करना चाहती हैं. वहीं प्राची के पिता ने कहा कि उसे हमारी ओर से कोई दबाव नहीं है जो उसकी मर्जी होगी वह उस विषय का चयन करे. हमारी बेटी ने आज हमारा और इंदौर का नाम पूरे प्रदेश में रौशन किया है.


कैसे रहे इस साल 10वीं के नतीजे


मध्य प्रदेश बोर्ड ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए. माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुख्यालय में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने नतीजे जारी किए. हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 63.29 फीसदी रहा है. इनमें छात्रों का पास प्रतिशत 60.26 फीसदी रहा और छात्राओं का पास प्रतिशत 66.47 फीसदी रहा है. 


दसवीं की परीक्षा में इंदौर के नंदानगर के पिंक फ्लॉवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली मृदुल पाल ने 494 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है. वहीं इंदौर के ही नेहरू नगर के न्यू पिंक फ्लॉवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली प्राची गढवाल ने 493 अंक हासिल कर दूसरा स्थान बनाया है.सीधी के गुरुकुल पब्लिक हाई स्कूल में पढ़ने वाली कीर्ति प्रभा मिश्रा और नरसिंहपुर के  शासकीय बहुउद्देशीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्नेहा लोधी ने भी 493 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं सात छात्र-छात्राओं ने 492 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है.


ये भी पढ़ें


Jabalpur: गुंडों-बदमाशों की आएगी शामत, जबलपुर में गिराए जाएंगे ढाई सौ अपराधियों के मकान