MP Board 10th-12th Result 2024: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (Board Of Secondary Education) अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है. इसके लिए फाइनल रिजल्ट प्रोसेस का काम अंतिम चरण में है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 10 अप्रैल को खत्म हो चुका है. अब छात्र भी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें मध्य प्रदेश में लगभग 18 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है. इसमें 10वीं के स्टूडेंट्स की संख्या करीब 10 लाख और 12वीं के छात्रों का आंकड़ा लगभग 8 लाख है. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मूल्यांकन का काम 10 अप्रैल को पूरा हो चुका है. अब फाइनल रिजल्ट को प्रोसेस किया जा रहा है.
कब तक आएगा रिजल्ट?
बोर्ड की कोशिश है कि दोनों ही परीक्षाओं के रिजल्ट को 30 अप्रैल के पहले घोषित कर दिया जाए. ताकि 12वीं परीक्षा पास कर कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को कोई तकलीफ ना हो. वह अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर सके. एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी.
इन आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट
10वीं की परीक्षा 28 फरवरी और 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च तक आयोजित की गई थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 9 लाख 92 हजार 101 छात्र और 7 लाख 48 हजार 238 छात्राएं शामिल थीं. पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. रिजल्ट देखने के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in. में से किसी भी वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.