Madhya Pradesh Board Class 5 & 8 Results 2022 To Be Declared Today: मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) क्लास 5वीं और 8 वीं के नतीजे (MP Board Class 5 & 8 Results 2022) आज घोषित कर दिए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एमपी बोर्ड की पांचवीं और आठवीं की परीक्षा (MP Board Class 5 & 8 Exams 2022) दी हो, वे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट आज दोपहर में तीन बजे घोषित किया जाएगा. राज्य सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में तीन बजे नतीजे (Madhya Pradesh Board Class 5 & 8 Results 2022) घोषित किए जाएंगे.
इस वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट –
कैंडिडटे्स जारी होने के बाद रिजल्ट (MP Board Class 5 & 8 Results 2022 Today) चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – rskmp.in
प्रेस कांफ्रेंस में होंगे रिजल्ट घोषित –
प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन रश्मि अरुण शामी द्वारा आज दोपहर में तीन बे रिजल्ट जारी होगा. बता दें कि इस बार एमपी बोर्ड की पांचवी की परीक्षाओं मं करीब 8.26 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. जबकि क्लास आठवीं में करीब 7.56 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है.
इतने सालों बाद होगा रिजल्ट घोषित –
एमपी बोर्ड क्लास 5वीं और 8वीं का रिजल्ट लगभग 12 साल बाद घोषित किया जा रहा है. परीक्षाओं का आयोजन बोर्ड परीक्षाओं जैसा ही कराया गया था. रिजल्ट चेक करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. बताए गए स्टेप्स फॉलो करके आसानी से रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: