Madhya Pradesh Board Class 10th & 12th Compartment Exam 2022: कल यानी 29 अप्रैल दिन शुक्रवार को मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के नतीजें (MP Board Results 2022) घोषित कर दिए गए. एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं दोनों क्लासेस का रिजल्ट कल डिक्लेयर हुआ. इसमें दसवीं का प्रदर्शन कम अच्छा रहा और केवल 59.54 प्रतिशत छात्र ही परीक्षा पास कर पाए. वहीं बारहवीं में 72.72 फीसदी छात्र पास हुए. ऐसे में बड़ी संख्या में छात्रों को पूरक परीक्षा के योग्य मानते हुए उनकी कंपार्टमेंट (MP Board Compartment Exam 2022) भी आयी. दसवीं के जो स्टूडेंट्स एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाए उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तारीख घोषित हो गई है. बारहवीं में केवल एक विषय में फेल छात्र ही पूरक परीक्षा देने के पात्र हैं.


इन तारीखों पर होगी पूरक परीक्षा –


इस साल एमपी बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (MP Board Class 12th Compartment Exam 2022) का आयोजन 20 जून 2022 के दिन किया जाएगा. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कल ही तारीखों की घोषणा कर दी थी. ये भी जान लें कि हायर सेकेंडरी में इस बार 96751 छात्रों को कंपार्टमेंट मिली है.



दसवीं की पूरक परीक्षा की तारीख –


राज्य शिक्षा मंत्री ने 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें भी साफ की और बताया कि हाईस्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम में इस बार 99,710 छात्रों को कंपार्टमेंट मिली है. इन स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन 21 जून से 30 जून 2022 के बीच किया जाएगा.


फेल छात्रों के लिए फिर से होगी परीक्षा –


जहां एक तरफ कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में ये कहा जा रहा है कि जून में एग्जाम होने के बाद रिजल्ट जुलाई महीने में घोषित किए जाएंगे. वहीं वे छात्र जो फेल हो गए हैं उन्हें एक और मौका दिया जाएगा और उनके लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर में फिर से किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में नौकरियों की भरमार, 6000 लेक्चरर पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन